ETV Bharat / state

रांची: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 82वां स्थापना दिवस, कई कार्यक्रमों का आयोजित - केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का स्थापना दिवस

रांची में सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपना 82वां स्थापना दिवस मनाया. इसी के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम, रक्तदान शिविर के साथ ही सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

ranchi news
82वां स्थापना दिवस
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 4:36 PM IST

रांची: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपना 82वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस मौके पर शहीदों को सम्मान, वृक्षारोपण और रक्तदान शिविर सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

ranchi news
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मनाया 82वां स्थापना दिवस.
ranchi news
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल


रक्तदान शिविर का आयोजन
स्थापना दिवस समारोह के दौरान ग्रुप केंद्र रांची में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 82वें वर्षगांठ के अवसर पर बल के अधिकारी और जवानों की तरफ से 82 यूनिट रक्तदान किया गया. साथ ही अमर शहीदों की याद करते हुए प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. अफसरों ने बताया कि हमारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विश्व का सबसे बड़ा अर्द्ध सैनिक बल है, जिसमें 239 बटालियन है जो देश की आंतरिक सुरक्षा के प्रति सचेत है और देश की सेवा करते हुए अब तक इस महान पुलिस बल के 2100 से भी अधिक वीर जवानों ने अखंड भारत की गरिमा बनाए रखने के लिए अपनी प्राणों की आहूति दी है.

ranchi news
स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन.
ranchi news
82वां स्थापना दिवस पर सैनिक सम्मलेन किया गया.


इसे भी पढ़ें-रांची: कोरोना संक्रमित जवान के निधन पर जैप ने की सरकार से 50 लाख की मांग


नक्सल विरोधी अभियान
नक्सल विरोधी अभियानों के साथ-साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तरफ से विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी कार्य भी किए जा रहे हैं, जिसके तहत 25,12,791 वृक्षारोपण किया गया है. जो अपने आप में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. साथ ही एक व्यक्ति एक पेड़ के सिद्धांत पर सभी को वृक्ष रोपण की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही राजधानी रांची में कंटेनमेंट जोन में संक्रमण के रोकथाम के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दो कंपनियों को तैनात किया गया था, जिन्होंने 24 घंटे तैनात रहकर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

ranchi news
82वां स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण किया गया.


ये लोग हुए शामिल
स्थापना दिवस समारोह के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार पुलिस महानिरीक्षक झारखंड सेक्टर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल इसके अलावा ग्रुप केंद्र रांची के पुलिस उप-महानिरीक्षक अखिलेश प्रसाद सिंह, झारखंड सेक्टर के बीएस राठौर, डीटी बनर्जी और ब्रिगेडियर सुशील वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस समारोह में शामिल हुए.

रांची: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपना 82वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस मौके पर शहीदों को सम्मान, वृक्षारोपण और रक्तदान शिविर सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

ranchi news
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मनाया 82वां स्थापना दिवस.
ranchi news
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल


रक्तदान शिविर का आयोजन
स्थापना दिवस समारोह के दौरान ग्रुप केंद्र रांची में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 82वें वर्षगांठ के अवसर पर बल के अधिकारी और जवानों की तरफ से 82 यूनिट रक्तदान किया गया. साथ ही अमर शहीदों की याद करते हुए प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. अफसरों ने बताया कि हमारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विश्व का सबसे बड़ा अर्द्ध सैनिक बल है, जिसमें 239 बटालियन है जो देश की आंतरिक सुरक्षा के प्रति सचेत है और देश की सेवा करते हुए अब तक इस महान पुलिस बल के 2100 से भी अधिक वीर जवानों ने अखंड भारत की गरिमा बनाए रखने के लिए अपनी प्राणों की आहूति दी है.

ranchi news
स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन.
ranchi news
82वां स्थापना दिवस पर सैनिक सम्मलेन किया गया.


इसे भी पढ़ें-रांची: कोरोना संक्रमित जवान के निधन पर जैप ने की सरकार से 50 लाख की मांग


नक्सल विरोधी अभियान
नक्सल विरोधी अभियानों के साथ-साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तरफ से विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी कार्य भी किए जा रहे हैं, जिसके तहत 25,12,791 वृक्षारोपण किया गया है. जो अपने आप में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. साथ ही एक व्यक्ति एक पेड़ के सिद्धांत पर सभी को वृक्ष रोपण की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही राजधानी रांची में कंटेनमेंट जोन में संक्रमण के रोकथाम के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दो कंपनियों को तैनात किया गया था, जिन्होंने 24 घंटे तैनात रहकर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

ranchi news
82वां स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण किया गया.


ये लोग हुए शामिल
स्थापना दिवस समारोह के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार पुलिस महानिरीक्षक झारखंड सेक्टर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल इसके अलावा ग्रुप केंद्र रांची के पुलिस उप-महानिरीक्षक अखिलेश प्रसाद सिंह, झारखंड सेक्टर के बीएस राठौर, डीटी बनर्जी और ब्रिगेडियर सुशील वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस समारोह में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.