रांचीः राजधानी के चुटिया इलाके में एक व्यक्ति बड़ी ही बेरहमी के साथ पत्थर से कूचकर हत्या (Murder In Ranchi) कर दी गई है. मृतक की पहचान सिंदेश्वर तांती के रूप में हुई है. सिंदेश्वर रांची रेलवे स्टेशन पर मूंगफली बेचा करता था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो में अधेड़ व्यक्ति का अधजला शव बरामद, अब तक नहीं हुई शिनाख्त
क्या है पूरा मामलाः रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के तेल डिपो के पास स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने गुरुवार की सुबह पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर खून से सना हुआ एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. मृतक की पहचान चुटिया के ही रहने वाले सिंदेश्वर तांती के रूप में हुई. सिंदेश्वर तांती की हत्या बुधवार को घर लौटते समय की गई है. हत्या के लिए पत्थर का इस्तेमाल किया गया है.
पैसे और मोबाइल पास से ही मिलाः जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से 3600 रुपये, मोबाइल और दूसरे सामान ज्यो का त्यों मिला है. इससे यह साफ होता है कि सिंदेश्वर तांती की हत्या लूटपाट के लिए नहीं की गई है. पुलिस का मानना है कि पुरानी रंजिश या फिर खाने पीने के विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. सिंदेश्वर तांती मूलतः बिहार के जमुई जिला का रहने वाला था. पिछले 12 वर्षों से वह चुटिया इलाके में किराये के मकान में रह कर मूंगफली बेचने का काम करता था. सिंदेश्वर तांती जिस इलाके में रहता था वहां उसके गांव के दर्जनों लोग रहते है सभी मूंगफली बेचने का ही काम करते है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसः हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में लगी पुलिस तेल डिपो के पास स्थित सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है ताकि हत्यारों का कोई सुराग मिल सके. सिद्धेश्वर के परिजनों ने यह बताया है कि उसका किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. ऐसे में हत्या की वजह क्या हो सकती है पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है.