ETV Bharat / state

ओडिशा में सीएम हेमंत सोरेन को दिखाए गए काले झंडे, प्रदर्शनकारियों ने आदिवासियों के हितों के खिलाफ काम करने का लगाया आरोप - ranchi news

ओडिशा यात्रा पर पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को काले झंडे दिखाए गए. लोग उनके विरोध में नारे भी लगा रहे थे. लोगों का आरोप था कि वे आदिवासियों के हितों के विरूद्ध काम कर रहे हैं.

CM Hemant Soren in Odisha
CM Hemant Soren in Odisha
author img

By

Published : May 6, 2023, 8:15 PM IST

देखें वीडियो

मयूरभंज : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ओडिशा में काले झंडे दिखाए गए हैं. वे संताली भाषा के लिए ओलचिकी लिपि विकसित करने वाले आदिवासी आइकन पंडित रघुनाथ मुर्मू के स्मारक की यात्रा करने पहुंचे थे. तभी वहां पर उनके विरूद्ध विरोध शुरू हो गया और उन्हें काला झंडा दिखाया गया. काला झंडा दिखाते हुए लोग नारेबाजी भी कर रहे थे. हालांकि तुरंत पुलिस ने इस मामले को संभाल लिया और नारेबाजी कर रहे लोगों को खदेड़ दिया.

यह भी पढ़ें: भगवान जगन्नाथ के दरबार में सीएम हेमंत सोरेन ने टेका मत्था, नक्लवाद पर कहा- दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है

बता दें कि इन दिनों सीएम हेमंत सोरेन ओडिशा की यात्रा पर हैं. इसी यात्रा के दौरान वे मयूरभंज जिले पहुंचे थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा महान संताली विद्वान को श्रद्धांजलि देने के बाद सोरेन शुक्रवार को रायरंगपुर शहर के बाहरी इलाके में स्थित दंडबोश गांव पहुंचे. जहां उनके विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गया और काले झंडे दिखाए गए. प्रदर्शन कर रहे लोग सीएम सोरेन पर आदिवासियों के हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगा रहे थे. इस प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व सांसद सल्खन मुर्मू कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया गया कि सोरेन आदिवासियों के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने झारखंड के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाने के अलावा उन्हें काले झंडे दिखाए. हालांकि, पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई की और उन्हें खदेड़ दिया. सीएम हेमंत सोरेन ने बाद में इलाके में एक सभा को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से की मुलाकात: ओडिशा की यात्रा पर पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात की. जानकारी है कि इस मुलाकात में विपक्षी एकता के मुद्दे पर भी बात हुई है. क्योंकि कुछ दिनों पहले ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.