रांची : भाजपा के प्रदेश कार्यालय में रविवार को झारखंड अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के स्वागत में समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी पश्चिम बंगाल की तरह सत्ता और पुलिस के नापाक गठजोड़ का आतंक व्याप्त है. इस दौरान उन्होंने राज्य के ईमानदार और कर्मठ अधिकारियों से सत्ता में विराजमान भ्रष्ट नेताओं के चंगुल में नहीं फंसने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार भी पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की तर्ज पर सत्ता-पुलिस गठजोड़ के माध्यम से राज्य में आतंक फैलाने की कोशिश कर रही है. इस कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव, प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उरांव, अवधेश सिंह सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
झारखंड भी पश्चिम बंगाल रास्ते पर चल पड़ाः बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की दुर्गति में सत्ताधारी टीएमसी के साथ-साथ वहां के कुछ अधिकारियों की भी बड़ी भूमिका रही है. पुलिस और सत्ता गठजोड़ से किए गए अत्याचार, आतंक से जुड़े छोटे-बड़े करीब एक दर्जन मामले की जांच उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई कर रही है. झारखंड भी पश्चिम बंगाल रास्ते पर चल पड़ा है. बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि आपने सत्ता के सह पर पाप करने वाले अधिकारियों का हाल देख लिया है. आज कोई अग्रिम जमानत के लिए तरस रहा है तो कोई जेल में है. आज उनके परिवारवालों की क्या हालत होगी, यह भी सोचिए . यह हमें बताने की जरूरत नहीं है.
सीएम को बेहिसाब चल-अचल संपत्ति बचाने की चिंताः बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी गर्दन और बेहिसाब चल-अचल संपत्ति बचाने की चिंता में परेशान हैं. अब उनमें इतनी भी हिम्मत नहीं बची है कि वे अब तक पकड़े गए अपने लोगों के प्रति संवेदना का एक शब्द भी कह सकें. बाबूलाल मरांडी ने कर्मठ अधिकारियों से निवेदन करते हुए कहा कि आप राज्य के सत्ताधारी लोगों की गैरकानूनी कार्यों का साझीदार न बनें. क्योंकि जब स्वतंत्र जांच एजेंसियां गर्दन पकड़ती हैं तो बचाने वाला कोई नहीं होता. वैसे भी, "साहब" की खुद की गर्दन इतनी बुरी तरह फंसी है तो वह आपको क्या बचाएंगे? बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मूर्ख सत्ता की चाशनी में जलेबी छान रहे कुछ समझदार लोग पिछले अनुभव से सबक लेंगे और मेरी बात को समझेंगे.
भाजपा अनुसूचित जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पितः भाजपा के नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा अनुसूचित जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य का विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है. उन्होंने कहा कि अलग राज्य की स्थापना भारतीय जनता पार्टी की ही देन है. जब वह मुख्यमंत्री थे, तब उनके शासन काल में पहली बार 26 जनजाति छात्र-छात्राओं को पायलट की ट्रेनिंग दी गई थी. आजादी के बाद पहली बार केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबसे ज्यादा आठ जनजातीय समाज के सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है.