रांचीः प्रदेश भाजपा के महामंत्री आदित्य साहू ने राज्य की हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार लोगों को सुविधा देने की जगह परेशान करने का काम कर रही है, जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद किया जा रहा है, जबकि एक भी नई योजना का शिलान्यास तक नहीं किया जा सका है.
इसे भी पढ़ें- स्थानीय नीति पर बीजेपी का जेएमएम पर वार, मुख्यमंत्री, कांग्रेस और राजद अपनी राय करें स्पष्ट:आदित्य साहू
योजनाओं को बंद करने या शिथिल करने का काम
प्रदेश भाजपा के महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि गठबंधन सरकार के लगभग 14 महीने होने वाले हैं, लेकिन कोई ऐसा कार्य सरकार की ओर से नहीं किया गया, जो गरीबों के कल्याण के लिए हो, बल्कि पूर्व की रघुवर सरकार ने जो योजनाओं शुरू की थीं और धरातल पर उतारने का काम किया था, उसका उद्घाटन करने का काम गठबंधन सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्य करने का जो तरीका है, उससे साफ जाहिर हो गया है कि लोक कल्याणकारी योजनाएं, जो गांव, गरीब, किसानों के लिए थीं, उन योजनाओं को बंद करने या शिथिल करने का काम किया गया है.
आदित्य साहू ने कहा कि वर्तमान सरकार का उद्देश्य ही नहीं है कि जनता का कल्याण हो, बल्कि वह सिर्फ अपना और परिवार का कल्याण करना चाहती है. उन्होंने कहा कि चाहे किसानों के लिए शुरू की गई योजना हो, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं के लिए शुरू की गई योजना हो, सभी कल्याणकारी योजनाओं को सरकार बंद कर रही है. कहीं न कहीं हर क्षेत्र में लोगों को यह सरकार सुविधा देने की जगह परेशान करने काम कर रही है.