ETV Bharat / state

भाजपा की राजनीति हजारीबाग में शिफ्ट, नहीं खुला राज्यसभा सांसद उम्मीदवार पर पत्ता - भारतीय जनता पार्टी की राज्य कार्यसमिति की बैठक

दो दिवसीय भारतीय जनता पार्टी की राज्य कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को हजारीबाग में प्रारंभ हुई. 27 मई को प्रदेश कोर कमेटी एवं प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. लेकिन राज्यसभा सांसद उम्मीदवार पर पत्ता नहीं खुला.

BJP politics shift in Hazaribag  Clarity not come on Rajya Sabha MP candidature in working committee meeting
राज्य कार्यसमिति की बैठक
author img

By

Published : May 27, 2022, 9:12 PM IST

Updated : May 27, 2022, 9:27 PM IST

हजारीबाग: दो दिवसीय भारतीय जनता पार्टी की राज्य कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को हजारीबाग में प्रारंभ हुई. 27 मई को प्रदेश कोर कमेटी एवं प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा किया गया. साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 8 साल पूरा होने पर उन्हें हजारीबाग से धन्यवाद दिया गया. 28 मई को प्रदेश कार्यसमति की बैठक होगी. इस दौरान राज्य की राजनीतिक स्थिति, आने वाले समय में पार्टी की कार्ययोजना पर चर्चा की गई. हालांकि राज्यसभा में भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा, इसका पत्ता आज की बैठक में नहीं खुला.


ये भी पढ़ें-हजारीबाग में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी को दो दिवसीय बैठक, राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर भी होगी चर्चा

भारतीय जनता पार्टी की राजनीति इन दिनों हजारीबाग में ही शिफ्ट हो गई है. 27 मई को प्रदेश कोर कमेटी एवं प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा की गई. साथ ही साथ प्रधानमंत्री के 8 साल के कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें धन्यवाद दिया गया. बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने मीडिया से बात की. प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक के पहले प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होती है, जिसमें हम लोग राजनीतिक प्रस्ताव लाते हैं. कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव लाया जाता है.

आदित्य साहू का बयान
आदित्य साहू ने कहा कि राज्य की हालत बेहद खराब हो चुकी है. राज्य गिरावट की ओर है. यहां के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. एक ही परिवार और एक ही व्यक्ति सत्ता पर केंद्रित है. दुर्भाग्य है कि हम लोग मधु कोड़ा 2 से भी भ्रष्ट सरकार इन दिनों देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर भी हम लोग कार्यसमिति की बैठक में चर्चा करेंगे और कैसे सरकार को आईना दिखाना है, उसकी भी तैयारी की जाएगी. आगामी 5 जून को आदिवासी रैली होना है. उसकी तैयारी को लेकर भी यहां चर्चा की जाएगी.राज्यसभा का उम्मीदवार भाजपा से कौन होगा इसे लेकर आज पत्ता नहीं खुल पाया. राजनेताओं का कहना है कि यह कार्यसमिति की बैठक है, जहां पार्टी अपने संगठन पर चर्चा करती है. राज्यसभा का उम्मीदवार कौन होगा यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. आज कोर कमेटी में पदाधिकारियों की संख्या भी कम रही. इस पर उन्होंने कहा कि हम लोगों की अति महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में चल रही है. इस कारण कई पार्टी के पदाधिकारी हजारीबाग नहीं पहुंच पाए. कल सभी हजारीबाग पहुंचेंगे और पूरी शक्ति के साथ हम लोग कार्यसमिति की बैठक करेंगे.15 सालों के बाद हजारीबाग में कार्यसमिति की बैठक हो रही है ऐसे में हजारीबाग को ही क्यों चुना गया, बैठक में यह भी एक अहम सवाल रहा. इस पर पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं की शुरुआत हजारीबाग से की है. इस कारण हम लोगों ने यह बैठक हजारीबाग में आयोजित की और हजारीबाग की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है.राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए पार्टी का कहना है कि यह सरकार अपने कुकर्म के कारण गिर जाएगी. जिस तरह से राज्य में भ्रष्टाचार है, वनकर्मी के यहां से करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं. पदाधिकारी के घर में छापामारी हो रही है. उपायुक्त के संबंधी को माइनिंग लीज दी जा रही है. प्रेस सलाहकार के परिवार वालों को लीज दी जा रही है. स्वयं मुख्यमंत्री और उनके भाई के नाम पर माइनिंग लीज है यह स्पष्ट करता है कि यहां की सरकार झारखंड के खनिज को लूटने का काम कर रही है.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार को सिर्फ 5 परसेंट ही लोग स्वीकार कर रहे हैं. हम लोग जनता के साथ हैं और जिस तरह से हेमंत सरकार विकास विरोधी काम कर रही है. इसे लेकर उसे आईना दिखाने का भी काम कर रहे हैं. झारखंड में भ्रष्टाचार व्याप्त है. अवैध माइनिंग, शराब, टेंडर घोटाला यहां आम बात हो गया है .पिछले 2 सालों से हम लोग संघर्ष कर रहे हैं और हमारे कार्यकर्ताओं के ऊपर एफआईआर तक की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह प. बंगाल में तानाशाही है, उसी नक्शे कदम पर झारखंड भी चल रहा है. आने वाले समय में राष्ट्रपति चुनाव भी होना है. पार्टी का कहना है कि हम लोगों के पास पर्याप्त वोट हैं. कुछ वोट कम जरूर हैं लेकिन वैसे विपक्षी जो देश का विकास चाहते हैं उनका समर्थन मिलेगा.बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत जला कर किया गया. 28 मई की कार्यसमिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ,पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय महामंत्री एवं आसाम के मंगलदोई के सांसद से झारखंड प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया समेत कई वरीय पार्टी के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. कहा जा रहा है लगभग 350 के आसपास कार्यसमिति के सदस्य हजारीबाग बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक सुबह के 10:30 बजे शुरू होगी जो शाम 5:00 बजे तक चलने की आसार है.

हजारीबाग: दो दिवसीय भारतीय जनता पार्टी की राज्य कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को हजारीबाग में प्रारंभ हुई. 27 मई को प्रदेश कोर कमेटी एवं प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा किया गया. साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 8 साल पूरा होने पर उन्हें हजारीबाग से धन्यवाद दिया गया. 28 मई को प्रदेश कार्यसमति की बैठक होगी. इस दौरान राज्य की राजनीतिक स्थिति, आने वाले समय में पार्टी की कार्ययोजना पर चर्चा की गई. हालांकि राज्यसभा में भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा, इसका पत्ता आज की बैठक में नहीं खुला.


ये भी पढ़ें-हजारीबाग में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी को दो दिवसीय बैठक, राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर भी होगी चर्चा

भारतीय जनता पार्टी की राजनीति इन दिनों हजारीबाग में ही शिफ्ट हो गई है. 27 मई को प्रदेश कोर कमेटी एवं प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा की गई. साथ ही साथ प्रधानमंत्री के 8 साल के कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें धन्यवाद दिया गया. बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने मीडिया से बात की. प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक के पहले प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होती है, जिसमें हम लोग राजनीतिक प्रस्ताव लाते हैं. कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव लाया जाता है.

आदित्य साहू का बयान
आदित्य साहू ने कहा कि राज्य की हालत बेहद खराब हो चुकी है. राज्य गिरावट की ओर है. यहां के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. एक ही परिवार और एक ही व्यक्ति सत्ता पर केंद्रित है. दुर्भाग्य है कि हम लोग मधु कोड़ा 2 से भी भ्रष्ट सरकार इन दिनों देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर भी हम लोग कार्यसमिति की बैठक में चर्चा करेंगे और कैसे सरकार को आईना दिखाना है, उसकी भी तैयारी की जाएगी. आगामी 5 जून को आदिवासी रैली होना है. उसकी तैयारी को लेकर भी यहां चर्चा की जाएगी.राज्यसभा का उम्मीदवार भाजपा से कौन होगा इसे लेकर आज पत्ता नहीं खुल पाया. राजनेताओं का कहना है कि यह कार्यसमिति की बैठक है, जहां पार्टी अपने संगठन पर चर्चा करती है. राज्यसभा का उम्मीदवार कौन होगा यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. आज कोर कमेटी में पदाधिकारियों की संख्या भी कम रही. इस पर उन्होंने कहा कि हम लोगों की अति महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में चल रही है. इस कारण कई पार्टी के पदाधिकारी हजारीबाग नहीं पहुंच पाए. कल सभी हजारीबाग पहुंचेंगे और पूरी शक्ति के साथ हम लोग कार्यसमिति की बैठक करेंगे.15 सालों के बाद हजारीबाग में कार्यसमिति की बैठक हो रही है ऐसे में हजारीबाग को ही क्यों चुना गया, बैठक में यह भी एक अहम सवाल रहा. इस पर पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं की शुरुआत हजारीबाग से की है. इस कारण हम लोगों ने यह बैठक हजारीबाग में आयोजित की और हजारीबाग की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है.राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए पार्टी का कहना है कि यह सरकार अपने कुकर्म के कारण गिर जाएगी. जिस तरह से राज्य में भ्रष्टाचार है, वनकर्मी के यहां से करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं. पदाधिकारी के घर में छापामारी हो रही है. उपायुक्त के संबंधी को माइनिंग लीज दी जा रही है. प्रेस सलाहकार के परिवार वालों को लीज दी जा रही है. स्वयं मुख्यमंत्री और उनके भाई के नाम पर माइनिंग लीज है यह स्पष्ट करता है कि यहां की सरकार झारखंड के खनिज को लूटने का काम कर रही है.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार को सिर्फ 5 परसेंट ही लोग स्वीकार कर रहे हैं. हम लोग जनता के साथ हैं और जिस तरह से हेमंत सरकार विकास विरोधी काम कर रही है. इसे लेकर उसे आईना दिखाने का भी काम कर रहे हैं. झारखंड में भ्रष्टाचार व्याप्त है. अवैध माइनिंग, शराब, टेंडर घोटाला यहां आम बात हो गया है .पिछले 2 सालों से हम लोग संघर्ष कर रहे हैं और हमारे कार्यकर्ताओं के ऊपर एफआईआर तक की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह प. बंगाल में तानाशाही है, उसी नक्शे कदम पर झारखंड भी चल रहा है. आने वाले समय में राष्ट्रपति चुनाव भी होना है. पार्टी का कहना है कि हम लोगों के पास पर्याप्त वोट हैं. कुछ वोट कम जरूर हैं लेकिन वैसे विपक्षी जो देश का विकास चाहते हैं उनका समर्थन मिलेगा.बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत जला कर किया गया. 28 मई की कार्यसमिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ,पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय महामंत्री एवं आसाम के मंगलदोई के सांसद से झारखंड प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया समेत कई वरीय पार्टी के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. कहा जा रहा है लगभग 350 के आसपास कार्यसमिति के सदस्य हजारीबाग बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक सुबह के 10:30 बजे शुरू होगी जो शाम 5:00 बजे तक चलने की आसार है.
Last Updated : May 27, 2022, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.