नई दिल्ली: रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय उद्योग मंत्री प्रकाश जावड़ेकर(Union Industries Minister Prakash Javadekar) से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने एचईसी(HEC) की मौजूदा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की है और वहां स्थाई सीएमडी नियुक्त करने की मांग की है. ताकि HEC का बेहतर और सुचारू रूप से संचालन हो सके.
इसे भी पढ़ें- SC ने 31 जुलाई तक दिए 'एक राष्ट्र एक राशन कार्ड' योजना लागू करने के निर्देश
संजय सेठ ने क्या कहा
संजय सेठ ने कहा कि 5 महीनों से HEC के श्रमिकों को वेतन नहीं मिला है ये बात भी उन्होंने प्रकाश जावड़ेकर से कही है. संजय सेठ ने कहा कि उन्होंने पुरानी मशीनों को बदलकर नई मशीनें लगाने की भी बात प्रकाश जावड़ेकर से की है. जिसके बाद उन्हें आश्वासन मिला है कि जल्द ही HEC में स्थाई सीएमडी की नियुक्ति की जाएगी और वहां के श्रमिकों की समस्याओं का निवारण भी होगा. बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रकाश जावड़ेकर ने उनसे कहा है कि एचईसी को लेकर सरकार संवेदनशील है. संजय सेठ ने उम्मीद जताई है कि इस मुलाकात के बाद HEC में सुधार होगा.
Heavy Engineering Corporation Limited (HEC) परमाणु, इस्पात, खनन, ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों के लिए भारत में पूंजीगत उपकरणों के लिए अग्रणी आपूर्तिकर्ताओं में से एक है. भारत में इस्पात संयंत्र उपकरणों के निर्माण की सुविधा के लिए स्थापित एचईसी ने सेटिंग अप, विस्तार और भारत में इस्पात संयंत्रों के आधुनिकरण में अहम योगदान दिया है.