रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी के नेता बुधवार को एक दिवसीय उपवास करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश बीजेपी की कोर कमेटी के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक और जिलाध्यक्ष बुधवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपने-अपने घरों में उपवास पर बैठेंगे.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की महागठबंधन सरकार मजदूरों और छात्रों की समस्याओं को लेकर लुकाछिपी का खेल खेल रही है. उन्होंने कहा कि अपनी विफलता को छुपाने के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराना इनकी फितरत में शामिल हो गया है, साथ ही जन समस्याओं को लेकर राज्य सरकार संवेदनहीन हो चुकी है.
इसे भी पढे़ं:- रांचीः स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, की संज्ञान लेने की मांग
तुष्टिकरण में लगी है राज्य सरकार
दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया कि सरकार भेदभाव और तुष्टिकरण की नीति पर चल रही है. ऐसे में राज्य सरकार को जगाने के लिए पार्टी नेताओं ने बुधवार को उपवास पर जाने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के बाहर से लाखों मजदूरों, हजारों छात्रों और इलाज के लिए बाहर गए मरीजों और उनके परिजनों की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए उपवास कार्यक्रम किया जा रहा है.
श्रमिक सुरक्षा किट का हुआ उद्घाटन
वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने मजदूरों के लिए बनाए गए श्रमिक सुरक्षा किट का मंगलवार को उद्घाटन किया. इस किट में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में सहायक चीजों को रखा गया है और यह मजदूरों और निर्माण कार्य से लगे लोगों के बीच बांटा जाएगा. इस मौके पर पार्टी के नेता ललित ओझा और सह मीडिया प्रभारी संजय जयसवाल भी मौजूद रहे.