ETV Bharat / state

मांडर की घटना पर बीजेपी ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- अब इस राज्य में भगवान भी सुरक्षित नहीं - देवताओं की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया

BJP gave sharp reaction on Mandar incident. रांची के धार्मिक स्थलों में तोड़ फोड़ के बाद हालात तनावपूर्ण हैं. वहीं घटना को लेकर भाजपा ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. भाजपा ने मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-November-2023/jh-ran-03-bjp-on-madar-7209874_17112023162542_1711f_1700218542_949.jpg
BJP Gave Sharp Reaction On Mandar Incident
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2023, 7:45 PM IST

मांडर की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते भाजपा से राज्यसभा सांसद आदित्य साहू.

रांचीः राजधानी के मांडर स्थित मुड़मा में असामाजिक तत्वों के द्वारा देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को तोड़े जाने के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है. इस घटना की भाजपा ने निंदा करते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि जिस राज्य में देवी-देवता सुरक्षित नहीं हैं, उस राज्य की कानून व्यवस्था के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- रांची में धार्मिक स्थलों में तोड़ फोड़ के बाद तनाव, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

प्रदेश भाजपा कार्यालय में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि लगातार एक खास समुदाय को आहत करने का काम किया जा रहा है. आखिर कहां हैं शासन-प्रशासन चलाने वाले लोग, जो इस पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं. लगातार इस तरह की घटना हो रही है और सरकार चुप बैठी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस तरह की हरकत ना हो.

मांडर दौरै पर भाजपा शिष्टमंडलः मुड़मा में हुई घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल मांडर दौरै पर निकल गया है. भाजपा प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के नेतृत्व में शिष्टमंडल में पूर्व विधायक राम कुमार पाहन और रांची जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र महतो और भाजपा नेता संजीव टोप्पो शामिल हैं. यह शिष्टमंडल घटना की वास्तविक जानकारी लेकर प्रदेश भाजपा को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.

असामाजिक तत्वों ने चार मंदिरों को बनाया निशानाः गौरतलब है कि शुक्रवार की अहले सुबह मांडर के मुड़मा में चार मंदिरों को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की है और मंदिर में स्थित देवी-देवताओं की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर दिया और दोषी लोगों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. इससे माहौल काफी देर तक तनावपूर्ण बना रहा. हालांकि स्थानीय प्रशासन की चौकसी की वजह से स्थिति अब नियंत्रण में है और परिस्थितियां सामान्य होने लगी हैं.

मांडर की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते भाजपा से राज्यसभा सांसद आदित्य साहू.

रांचीः राजधानी के मांडर स्थित मुड़मा में असामाजिक तत्वों के द्वारा देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को तोड़े जाने के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है. इस घटना की भाजपा ने निंदा करते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि जिस राज्य में देवी-देवता सुरक्षित नहीं हैं, उस राज्य की कानून व्यवस्था के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- रांची में धार्मिक स्थलों में तोड़ फोड़ के बाद तनाव, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

प्रदेश भाजपा कार्यालय में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि लगातार एक खास समुदाय को आहत करने का काम किया जा रहा है. आखिर कहां हैं शासन-प्रशासन चलाने वाले लोग, जो इस पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं. लगातार इस तरह की घटना हो रही है और सरकार चुप बैठी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस तरह की हरकत ना हो.

मांडर दौरै पर भाजपा शिष्टमंडलः मुड़मा में हुई घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल मांडर दौरै पर निकल गया है. भाजपा प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के नेतृत्व में शिष्टमंडल में पूर्व विधायक राम कुमार पाहन और रांची जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र महतो और भाजपा नेता संजीव टोप्पो शामिल हैं. यह शिष्टमंडल घटना की वास्तविक जानकारी लेकर प्रदेश भाजपा को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.

असामाजिक तत्वों ने चार मंदिरों को बनाया निशानाः गौरतलब है कि शुक्रवार की अहले सुबह मांडर के मुड़मा में चार मंदिरों को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की है और मंदिर में स्थित देवी-देवताओं की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर दिया और दोषी लोगों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. इससे माहौल काफी देर तक तनावपूर्ण बना रहा. हालांकि स्थानीय प्रशासन की चौकसी की वजह से स्थिति अब नियंत्रण में है और परिस्थितियां सामान्य होने लगी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.