रांची: लोहरदगा से बीजेपी सांसद सुदर्शन भगत ने गुरुवार को कहा कि लोहरदगा में हुई घटना के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि जब सीएए के समर्थन में होने वाली यात्रा के बारे में जिला प्रशासन को पहले से जानकारी थी, बावजूद इसके सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम काफी शांतिपूर्ण चल रहा था कि इसी बीच असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पत्थरबाजी की. उन्होंने कहा कि इस घटना में कई लोग घायल हो गए और कुछ रिम्स और अन्य अस्पताल में भर्ती किए गए हैं.
ये भी देखें- हाजीपुर जोन के जनरल मैनेजर ने किया बरकाकाना CIC रेलखंड का निरीक्षण
वहीं, चाईबासा में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल को रोकने की घटना पर उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बीजेपी ने एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम रखा है. भगत ने बताया की 25 जनवरी को राजभवन के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी एक दिवसीय उपवास पर बैठेंगे. वहीं, 30 जनवरी को बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल इसी मामले को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने जाएगा.