रांची: झारखंड के अलग-अलग जिलों में हाल के दिनों में हुई हत्या समेत अन्य बड़ी आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदेश भाजपा ने विधि व्यवस्था पर सवाल उठाया है. प्रदेश भाजपा का आरोप है कि झारखंड में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. संगठित अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो चुका है. इसकी वजह से लोगों का विश्वास पुलिस पर से उठता जा रहा है. आपराधिक घटनाओं के लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष सह सांसद सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह से पुलिस मुख्यालय में जाकर मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा को लेकर राजनीति तेज, आमने सामने बीजेपी-झामुमो
सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि रांची, लातेहार, चतरा, रामगढ़ और हजारीबाग जैसे जिलों में दिनदहाड़े हत्या, लूट, दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं. हाल में ही लातेहार में भाजपा नेता राजेंद्र साहू की हत्या कर दी गई. इससे पहले रांची में जूस की दुकान चलाने वाले सिमरिया के दो भाइयों की हत्या कर दी गई. उनके मुताबिक डीजीपी ने बताया है कि लातेहार के बालूमाथ में हुई राजेंद्र साहू की हत्या मामले में कार्रवाई हुई है. उस मामले में तीन गिरफ्तारी हो चुकी है. शूटर को भी चिन्हित कर लिया गया है. जूस दुकानदार मुकेश और उनके भाई की हत्या मामले में अपराधी चिन्हित कर लिए गये हैं.
सांसद सुनील सिंह ने इस बात पर चिंता जताई कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं खासकर भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. इन सारी बातों से डीजीपी को अवगत कराया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस उनकी मांगों को गंभीरता से लेगी और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगी. प्रतिनिधिमंडल में हटिया से भाजपा विधायक नवीन जयसवाल, कांके से भाजपा विधायक समरी लाल, भाजपा प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव, मांडर की पूर्व भाजपा विधायक गंगोत्री कुजूर समेत कई नेता मौजूद थे.
आपको बता दें कि डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए एनडीए और I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने एड़ी चोटी लगा दी है. चुनाव के पहले भाजपा सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. प्रतिनिधिमंडल के झारखंड डीजीपी से मुलाकात को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है. दूसरी तरफ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भोगनाडीह से संकल्प यात्रा का आगाज कर सरकार की नाकामियां उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आए दिन नई योजनाओं की घोषणा कर जनता में विश्वास कायम करने में जुटे हैं.