रांची: प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने झामुमो, कांग्रेस और राजद के महागठबंधन वाली सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार में शासन चलाने की कुशलता का अभाव साफ नजर आ रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह कुछ करने की स्थिति में नहीं हैं तो मुख्यमंत्री के पद पर क्यों बैठे हैं.
पिछली सरकार में लॉ एंड ऑर्डर था नियंत्रित
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इससे पहले भी राज्य में सरकार थी और अच्छे ढंग से कार्य चल रही थी. प्रदेश में कानून-व्यवस्था और लॉ एंड ऑर्डर भी नियंत्रण में था. इसके अलावा मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी सरकार ने काम किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में जो भी परिस्थितियां बन रही है उसके लिए झामुमो खुद जिम्मेदार है. दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर हर मामले में आश्रित होने को लेकर हमलावर हुए.
ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना : एक दिन में रिकॉर्ड 22,771 नए पॉजिटिव, 442 लोगों की मौत
कमर्शियल माइनिंग पर सवाल
राज्य सरकार ने केंद्र की कमर्शियल माइनिंग पर सवाल खड़े किए हैं. ऊर्जा अधिनियम के संशोधन विधेयक को लेकर भी राज्य सरकार ने अपना विरोध दर्ज कराया है. इसको लेकर राज्य में बीजेपी प्रदेश सरकार के खिलाफ काफी मुखर है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के साथ मधुर संबंध होने चाहिए. इस बात की समझ बीजेपी को पहले से है, लेकिन मौजूदा सरकार के पास न तो योजना है और न ही कोई विजन है.