ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: भाजपा ने जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने का किया एलान, दूसरे दिन की कार्यवाही हंगामेदार रहने के आसार - राज्यसभा सांसद धीरज साहू

Second day of Jharkhand assembly Winter session. झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भाजपा ने जनता से जुड़े मुद्दे उठाने का एलान किया है. इन मुद्दों में राज्यसभा सांसद धीरज साहू से करोड़ों की नकदी बरामदगी, मुख्यमंत्री को ईडी के समन और युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा शामिल है.

Second day of Jharkhand assembly Winter session
बिरंची नारायण
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2023, 7:51 PM IST

बीजेपी के मुख्य सचेतक का बयान

रांची: भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा सांसद धीरज साहू से करोड़ों की नकदी बरामदगी, मुख्यमंत्री को ईडी के समन और युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा सदन में उठाने का एलान किया है. झारखंड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान जनता के मुद्दों और सवालों का जवाब दे. मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि अगर सरकार बीजेपी के सवालों का जवाब नहीं देगी तो कल भी हंगामा होगा.

क्या हैं बीजेपी के सवाल?: भारतीय जनता पार्टी के नेता बिरंची नारायण ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर भाजपा विधायकों ने शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के बाहर तख्तियां और बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, वे मुद्दे अब भी कायम हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रिश्तेदारों और व्यापारिक सहयोगियों के पास से मिली 500 करोड़ रुपये की रकम किसकी है? वे जमीन घोटाला मामले में ईडी के सवालों का सामना करने से क्यों बच रहे हैं? 2019 में सत्ता में आने पर हेमंत सोरेन ने राज्य के अनुबंध कर्मियों से जो वादे किये थे, उन्हें पूरा करने में हेमंत सरकार पीछे क्यों है?

शोक प्रकाश के साथ स्थगित हुई थी सदन की कार्यवाही: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा कार्यदिवस सोमवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगा. 15 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शोक प्रकाश के साथ सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. शीतकालीन सत्र के पहले दिन भी बीजेपी विधायकों में पूर्व मंत्री नीरा यादव, जयप्रकाश भाई पटेल, अनंत ओझा, बिरंची नारायण, समरीलाल समेत अन्य विधायकों ने तख्तियां और बैनर लेकर प्रदर्शन किया था और कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया था.

यह भी पढ़ें: निर्दलीय विधायक सरयू राय आखिर किसके! बयानों से कभी भाजपा तो कभी महागठबंधन के करीब नजर आते हैं

यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा में उठेगा धीरेंद्र शास्त्री का मुद्दा! कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने पर भाजपा विधायक बिफरे, इरफान अंसारी ने कसा तंज

यह भी पढ़ें: विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन: कांग्रेसी सांसद धीरज साहू कैश कांड को लेकर भाजपा विधायकों ने किया प्रदर्शन, ईडी जांच की मांग

बीजेपी के मुख्य सचेतक का बयान

रांची: भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा सांसद धीरज साहू से करोड़ों की नकदी बरामदगी, मुख्यमंत्री को ईडी के समन और युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा सदन में उठाने का एलान किया है. झारखंड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान जनता के मुद्दों और सवालों का जवाब दे. मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि अगर सरकार बीजेपी के सवालों का जवाब नहीं देगी तो कल भी हंगामा होगा.

क्या हैं बीजेपी के सवाल?: भारतीय जनता पार्टी के नेता बिरंची नारायण ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर भाजपा विधायकों ने शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के बाहर तख्तियां और बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, वे मुद्दे अब भी कायम हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रिश्तेदारों और व्यापारिक सहयोगियों के पास से मिली 500 करोड़ रुपये की रकम किसकी है? वे जमीन घोटाला मामले में ईडी के सवालों का सामना करने से क्यों बच रहे हैं? 2019 में सत्ता में आने पर हेमंत सोरेन ने राज्य के अनुबंध कर्मियों से जो वादे किये थे, उन्हें पूरा करने में हेमंत सरकार पीछे क्यों है?

शोक प्रकाश के साथ स्थगित हुई थी सदन की कार्यवाही: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा कार्यदिवस सोमवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगा. 15 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शोक प्रकाश के साथ सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. शीतकालीन सत्र के पहले दिन भी बीजेपी विधायकों में पूर्व मंत्री नीरा यादव, जयप्रकाश भाई पटेल, अनंत ओझा, बिरंची नारायण, समरीलाल समेत अन्य विधायकों ने तख्तियां और बैनर लेकर प्रदर्शन किया था और कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया था.

यह भी पढ़ें: निर्दलीय विधायक सरयू राय आखिर किसके! बयानों से कभी भाजपा तो कभी महागठबंधन के करीब नजर आते हैं

यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा में उठेगा धीरेंद्र शास्त्री का मुद्दा! कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने पर भाजपा विधायक बिफरे, इरफान अंसारी ने कसा तंज

यह भी पढ़ें: विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन: कांग्रेसी सांसद धीरज साहू कैश कांड को लेकर भाजपा विधायकों ने किया प्रदर्शन, ईडी जांच की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.