रांचीः आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और संयुक्त सचिव अमृत अभिजात की ओर से पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत निर्मित बिरसा मुंडा स्मृति पार्क आवासीय परियोजना का निरीक्षण किया गया. बंहोरा में 180 फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा है, जिसके तहत लाभुकों को आवास आवंटन किया गया है.
मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश
इस अवसर पर केंद्रीय सचिव की ओर से 5 लाभुकों राजेश राम, बसंत नायक, गोरा राम, एतवा उरांव और धर्मेंद्र कुमार को सपरिवार नवनिर्मित फ्लैट में गृह प्रवेश कराया. साथ ही इन परिवारों को आवास आवंटन पत्र प्रदान किया गया. आवासीय परियोजना में रह रहे परिवारों को संबोधित करते हुए सचिव ने उनके जीवन में आए बदलाव को जान कर प्रसन्नता व्यक्त की. साथ ही आवासीय परियोजना में रह रहे लोगों को सभी मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
180 फ्लैटों का किया जा रहा निर्माण
इस दौरान सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत झारखंड की स्थानीय पारंपरिक संस्कृति की ओर से किया गया. इसके बाद केंद्रीय सचिव और टीम की ओर से रांची नगर निगम क्षेत्र के बंहोरा में निर्माण किए जा रहे कि फायती आवास परियोजना के कार्यों का निरीक्षण किया. बंहोरा में 180 फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा है, जिसके तहत लाभुकों को आवास आवंटन किया गया है.
पढ़ेंः-भ्रष्टाचार के दलदल में दफन हो गया लोहरदगा का यह अस्पताल, करोड़ों की राशि हो गई बर्बाद
निर्माण कार्य को देख कर सचिव की ओर से प्रसन्नता जाहिर की गई और जल्द से जल्द लाभुकों को आवास प्रदान करने का निर्देश दिया गया. भ्रमण के दौरान सचिव, नगर विकास, आवास विभाग विनय कुमार चौबे, नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार, सुडा निदेशक अमित कुमार, निदेशक नगरीय प्रशासन निदेशालय विजया जाधव सहित सभी अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.