जामताड़ाः कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देवघर जाने के क्रम में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर जामताड़ा विधायक सह मंत्री इरफान अंसारी के आवास पर थोड़ी देर के लिए रुके. जहां पहले से मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर गुलाम अहमद मीर ने मीडिया से भी बातचीत की.
गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग
मीडिया से बातचीत के क्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा नेताओं पर संविधान की अवमानना करने का आरोप लगाया और देश के गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को अपने बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.
बाबा साहब का अपमान करने का आरोप
मीर ने कहा कि जिस संविधान की बदौलत आप होम मिनिस्टर बने हैं उसी संविधान के निर्माता का आपने अपमान किया है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर भरी संसद में संविधान निर्माता भीम राव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है.
आजादी को नहीं मानती भाजपा: मीर
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा 1947 की आजादी को नहीं मानती है. उन्होंने कहा कि वीरों की कुर्बानी से देश आजाद हुआ था. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत आजाद हुआ था, लेकिन उस आजादी को भाजपा नहीं मानती है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी में भाजपा का कोई रोल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कुछ भाजपा के लोग थे भी तो अंग्रेजों से मिले हुए थे, जो मुखबिर का काम करते थे.
कांग्रेस के अभियान की दी जानकारी
झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मीर ने कहा कि कांग्रेस जय बापू, जय भीम, जय संविधान मिशन के तहत पूरे झारखंड में अभियान चला रही है. इसके तहत कांग्रेस के कार्यकर्ता राज्य भर के प्रत्येक जिले, प्रखंडों और पंचायतों में जाकर भाजपा की नीयत को लोगों के सामने रखने का काम करेंगे. इसलिए कार्यक्रम का नाम जय बापू, जय भीम, जय संविधान दिया गया है.
मौके पर ये भी थे मौजूद
झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के साथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप, स्थानीय विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-