रांचीः झारखंड में साइबर अपराधी हर दिन किसी ना किसी व्यक्ति को अपना शिकार बना रहे हैं. साइबर अपराधियों के लिए किसी भी व्यक्ति को शिकार बनाने के लिए उसका फोन नंबर जानना बेहद जरूरी होता है. या कहें तो मोबाइल उनका पिस्टल है और मोबाइल का सिम कार्ड उनकी गोलियां. इन्हीं हथियार के बल पर साइबर अपराधी आम लोगों के खातों से उनकी गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं. साइबर अपराधियों के इस काम में कई बड़ी कंपनियां जाने-अनजाने में सहयोग कर रही हैं.
ये भी पढे़ं-झारखंड के लिए साइबर क्राइम बड़ी चुनौती, लोगों को भी होना होगा जागरूक
छोटेलाल पकड़ाया तो हुआ खुलासाः झारखंड पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने हाल में ही कुख्यात साइबर अपराधी छोटेलाल मंडल को गिरफ्तार किया है. छोटे लाल मंडल ने अपने इकबालिया बयान में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. साइबर क्राइम ब्रांच के द्वारा पूछताछ में छोटेलाल ने यह खुलासा किया है कि वह जस्ट डायल जैसी कंपनियों से आम लोगों का डाटा खरीदते हैं. इसके लिए बकायदा कंपनी को ऑनलाइन पेमेंट भी करते हैं.
छोटेलाल ने अकेले ही खरीदा है तीन लाख का डेटाः झारखंड में वैसे तो सैकड़ों साइबर अपराधी सक्रिय हैं उनमें से मात्र एक यानी छोटेलाल ने ही सिर्फ जस्ट डायल से ही तीन लाख का डेटा हासिल किया है. पूछताछ में छोटे लाल ने बताया है कि एक लाख लोगों का डेटा खरीदने के लिए उन्हें मात्र 35 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं. छोटेलाल के अनुसार वे और उसके दूसरे साथी वैसे लोगों का डेटा हासिल करते हैं जो सैलरी पर काम करते हैं. उनमें प्राइवेट से लेकर सरकारी दोनों ही कर्मचारी शामिल होते हैं. एक बार डाटा हासिल करने के बाद वे उन नंबरों पर फोन कर अपनी किस्मत को आजमाते हैं, उनके झांसे में जो आ जाता है उसके अकाउंट से पैसे गायब कर दिए जाते हैं.
एक दर्जन से ज्यादा गिरोह सक्रियः जिस तरह से हथियार के बल पर खौफ पैदा कर झारखंड के कई संगठित आपराधिक गिरोह अकूत संपत्ति जमा कर रहे हैं, वैसे ही मात्र एक मोबाइल और सिम कार्ड के जरिए झारखंड के साइबर अपराधी लोगों के खातों से पैसे उड़ा रहे हैं. यहां यह समझा जा सकता है कि साइबर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े एक मात्र साइबर अपराधी ने जब तीन लाख डेटा खरीदा है तो फिर जो एक दर्जन से ज्यादा साइबर गिरोह सक्रिय हैं उन्होंने कितना डेटा खरीदा होगा. यह खुलासा हैरान और परेशान करने वाला है. यह सभी जानते हैं कि झारखंड का जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीह और देवघर साइबर अपराधियों का गढ़ है. इन शहरों से दर्जनों साइबर गिरोह का संचालन किया जा रहा है.
बैंकों के नकली एप बनवा करता था ठगीः दरअसल, सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि राज्य में बड़े पैमानें पर एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआई समेत अन्य बैंकों के नकली एप के जरिए ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. मामले को लेकर पहली बार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से भी प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद साइबर क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया था. साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में देवघर के खागा निवासी राजेश कुमार मंडल, राहुल कुमार मंडल और धनबाद टुंडी निवासी छोटेलाल मंडल को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान छोटे लाल मंडल ने जस्ट डायल को लेकर यह खुलासा किया था.
ये भी पढे़ं-साइबर क्राइम : झारखंड का देवघर बना जामताड़ा पार्ट टू
साइबर क्राइम ब्रांच ने जारी किया बचाव के टिप्सः लगातार आ रहे मामलों के बाद साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बार फिर से साइबर अपराधियों की अपराध शैली से बचने के तरीकों का प्रचार-प्रसार करना शुरू किया है. साइबर अपराधियों के झांसे में अगर आप नहीं आना चाहते हैं तो संभल कर रहें और जागरूक बनें.
इन बिंदुओं का रखें विशेष ध्यानः किसी भी अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आने पर अपनी कोई भी निजी जानकारी साझा ना करें, किसी भी अज्ञात नंबर से आए एसएमएस में दिए गए अज्ञात संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, गूगल प्ले स्टोर का प्रयोग करने से पहले गूगल प्ले प्रोटेक्ट की सुविधा का प्रयोग करें और बैंक से संबंधित किसी भी एप्लीकेशन पर संदेह होने पर नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क करें, इंटरनेट सर्च इंजन गूगल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिए कस्टमर केयर, हेल्पलाइन नंबर पर भरोसा न करें. कस्टमर केयर नंबर के लिए हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट पर ही संपर्क करें, किसी भी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भेजे गए अननोन लिंक या यूआरएल पर क्लिक न करें, न ही किसी नंबर पर फॉरवर्ड करें, बैंकों के यूपीआई एप्लीकेशन से संबंधित रजिस्ट्रेशन के लिए बैंकों की ऑफिशियल नंबर से ही मैसेज आता है इसका सदा ध्यान रखें, साइबर अपराध का शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 और ऑनलाइन www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें.