ETV Bharat / state

झारखंड और बंगाल सरकार संघीय ढांचे पर कर रही हैं प्रहारः भूपेंद्र यादव

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 9:57 PM IST

झारखंड भाजपा की ओर से आयोजित वर्चुअल संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा बनाम लोकतंत्र की लड़ाई चल रही है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. ममता बनर्जी बंगाल में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गईं हैं.

bhupendra-yadav-said-governments-of-jharkhand-and-bengal-are-attacking-the-federal-structure-of-country
झारखंड और बंगाल की दोनों सरकारें देश के संघीय ढांचे पर कर रही हैं प्रहारः

रांचीः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद जारी हिंसा के पीछे टीएमसी का हाथ है. झारखंड और बंगाल की दोनों सरकारें भ्रष्टाचार में डूबी हैं और संघीय ढांचे को कमजोर करने में जुटी हैं. गुरुवार को झारखंड भाजपा की ओर से आयोजित वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद भूपेंद्र यादव ने यह बात कही. भूपेंद्र यादव ने कहा कि आज बंगाल में राजनीतिक हिंसा बनाम लोकतंत्र की लड़ाई चल रही है. यह हिंसा टीएमसी का प्रायोजित षड्यंत्र है.

रांची
वर्चुअल संवाद कार्यक्रम झारखंड भाजपा के नेता

यह भी पढ़ेंःकोविड वैक्सीन को लेकर फैले अंधविश्वास के लिए कांग्रेस जिम्मेदारः BJP प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

ममता बनर्जी पर साधा निशाना
भूपेंद्र यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. ममता बनर्जी बंगाल में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गई हैं. उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी ताकत 25 गुना ज्यादा बढ़ाई है.

2016 के चुनाव में भाजपा ने 10 प्रतिशत वोट के साथ 3 सीट जीती थी. वहीं, 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 18 सांसद और 40 प्रतिशत वोट के साथ बड़ी विजय हासिल की. इतना ही नहीं, पंचायत चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत हुई. इस विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 77 विधायकों के साथ बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि भाजपा को वोट देने के कारण लोगों की हत्या की जा रही है और घर जलाए जा रहे.

रांची
झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संबोधित करते हुए


बंगाल में जारी है हिंसा
भूपेंद्र यादव ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद बंगाल के 18 जिलों में भीषण पत्थरबाजी, मारपीट और हिंसा हुई है. इन जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं की क्रूरता से हत्या की गई. उन्होंने कहा कि थाने में इन घटनाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है और उल्टे शिकायतकर्ता पर ही फर्जी मुकदमा कर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में केंद्रीय टीम, मानवाधिकार की टीम, महिला आयोग, केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल सभी के साथ दुर्व्यवहार हुआ है, जो सभ्य समाज मे नहीं हो सकता है.

ममता बनर्जी ने तोड़ा जनता का भरोसा

भूपेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस और वामपंथी शासन के बाद जनता ने ममता बनर्जी को एक विकल्प के रूप में चुना था. एनडीए में शामिल ममता बनर्जी पर जनता ने भरोसा किया था, लेकिन ममता बनर्जी ने अपने निजी स्वार्थ और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण सबको धोखा दिया. उन्होंने कहा कि बंगाल में कैसा शासन है जहां सत्ता पक्ष को वोट नहीं देने वाले लोगों का राशन कार्ड जब्त कर लिए जाएं, सरकारी सुविधाएं बंद कर दी जाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास में विश्वास के मुद्दे पर काम करती है.

संघीय ढांचे पर कुठाराघात

भूपेंद्र यादव ने कहा कि तूफान पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री की बैठक हुई, जिसका ममता बनर्जी ने बहिष्कार कर देश के संघीय ढांचे पर कुठाराघात किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है लेकिन लोकतंत्र को मर्यादित रखना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बंगाल के हजारों लोग घर छोड़कर बाहर शरणार्थी बने हुए हैं. इस स्थिति में चुप बैठना ठीक नही है.

मिलकर आगे लड़ेंगे लड़ाई
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि बंगाल और झारखंड के बीच सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से गहरा नाता है. उन्होंने कहा कि डॉ रविंद्र नाथ टैगोर के भाई यतीन्द्र नाथ टैगोर से लेकर सुभाष चंद्र बोस, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित अनेक महापुरूषों ने झारखंड से गहरे रिश्तों का जिक्र किया है.

दीपक प्रकाश ने कहा कि बंगाल में इन महापुरूषों की भावनाओं के विपरीत शासन चल रहा है. झारखंड और बंगाल के कार्यकर्ता मिलकर इस लड़ाई को आगे भी लड़ेंगे. इस मौके पर विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, कार्यक्रम के संयोजक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी उपस्थित थे.

रांचीः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद जारी हिंसा के पीछे टीएमसी का हाथ है. झारखंड और बंगाल की दोनों सरकारें भ्रष्टाचार में डूबी हैं और संघीय ढांचे को कमजोर करने में जुटी हैं. गुरुवार को झारखंड भाजपा की ओर से आयोजित वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद भूपेंद्र यादव ने यह बात कही. भूपेंद्र यादव ने कहा कि आज बंगाल में राजनीतिक हिंसा बनाम लोकतंत्र की लड़ाई चल रही है. यह हिंसा टीएमसी का प्रायोजित षड्यंत्र है.

रांची
वर्चुअल संवाद कार्यक्रम झारखंड भाजपा के नेता

यह भी पढ़ेंःकोविड वैक्सीन को लेकर फैले अंधविश्वास के लिए कांग्रेस जिम्मेदारः BJP प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

ममता बनर्जी पर साधा निशाना
भूपेंद्र यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. ममता बनर्जी बंगाल में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गई हैं. उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी ताकत 25 गुना ज्यादा बढ़ाई है.

2016 के चुनाव में भाजपा ने 10 प्रतिशत वोट के साथ 3 सीट जीती थी. वहीं, 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 18 सांसद और 40 प्रतिशत वोट के साथ बड़ी विजय हासिल की. इतना ही नहीं, पंचायत चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत हुई. इस विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 77 विधायकों के साथ बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि भाजपा को वोट देने के कारण लोगों की हत्या की जा रही है और घर जलाए जा रहे.

रांची
झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संबोधित करते हुए


बंगाल में जारी है हिंसा
भूपेंद्र यादव ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद बंगाल के 18 जिलों में भीषण पत्थरबाजी, मारपीट और हिंसा हुई है. इन जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं की क्रूरता से हत्या की गई. उन्होंने कहा कि थाने में इन घटनाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है और उल्टे शिकायतकर्ता पर ही फर्जी मुकदमा कर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में केंद्रीय टीम, मानवाधिकार की टीम, महिला आयोग, केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल सभी के साथ दुर्व्यवहार हुआ है, जो सभ्य समाज मे नहीं हो सकता है.

ममता बनर्जी ने तोड़ा जनता का भरोसा

भूपेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस और वामपंथी शासन के बाद जनता ने ममता बनर्जी को एक विकल्प के रूप में चुना था. एनडीए में शामिल ममता बनर्जी पर जनता ने भरोसा किया था, लेकिन ममता बनर्जी ने अपने निजी स्वार्थ और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण सबको धोखा दिया. उन्होंने कहा कि बंगाल में कैसा शासन है जहां सत्ता पक्ष को वोट नहीं देने वाले लोगों का राशन कार्ड जब्त कर लिए जाएं, सरकारी सुविधाएं बंद कर दी जाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास में विश्वास के मुद्दे पर काम करती है.

संघीय ढांचे पर कुठाराघात

भूपेंद्र यादव ने कहा कि तूफान पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री की बैठक हुई, जिसका ममता बनर्जी ने बहिष्कार कर देश के संघीय ढांचे पर कुठाराघात किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है लेकिन लोकतंत्र को मर्यादित रखना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बंगाल के हजारों लोग घर छोड़कर बाहर शरणार्थी बने हुए हैं. इस स्थिति में चुप बैठना ठीक नही है.

मिलकर आगे लड़ेंगे लड़ाई
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि बंगाल और झारखंड के बीच सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से गहरा नाता है. उन्होंने कहा कि डॉ रविंद्र नाथ टैगोर के भाई यतीन्द्र नाथ टैगोर से लेकर सुभाष चंद्र बोस, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित अनेक महापुरूषों ने झारखंड से गहरे रिश्तों का जिक्र किया है.

दीपक प्रकाश ने कहा कि बंगाल में इन महापुरूषों की भावनाओं के विपरीत शासन चल रहा है. झारखंड और बंगाल के कार्यकर्ता मिलकर इस लड़ाई को आगे भी लड़ेंगे. इस मौके पर विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, कार्यक्रम के संयोजक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.