ETV Bharat / state

सावधानः रांची में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय, जानें कैसे बचें ऐसे साइबर अपराधियों से

रांची में साइबर ठगी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना कोई न कोई व्यक्ति इसके शिकार हो रहे हैं. ये शातिर अपराधी लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है. राजधानी में मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो चला है. ऐसे में जरूरी है कि एटीएम से पैसे निकालते समय पूरी सावधानी बरती जाए. पढ़ें ये स्पेशल रिपोर्ट........

ठगी
ठगी
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 6:42 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में मदद के बहाने एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो चला है. ऐसे में जरूरी है कि एटीएम से पैसे निकालते समय पूरी सावधानी बरती जाए. राजधानी रांची के ग्रामीण और शहरी इलाकों में रहने वाले ऐसे आम लोग इस गिरोह के ज्यादा शिकार बन रहे हैं जो एटीएम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंः साइबर अपराध का नया केंद्र बना देवघर का यह इलाका, हिट लिस्ट में हैं झारखंड के 4 जिले

मदद के बहाने एटीएम की अदलाबदली

रांची की साइबर डीएसपी यशोधरा के अनुसार एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले साइबर अपराधी ऐसे एटीएम को निशाना बनाते हैं, जहां सिक्युरिटी गार्ड नहीं होता. सबसे पहले साइबर अपराधी एटीएम मशीन की कुछ बटन को निष्क्रिय कर देते हैं. इसके बाद ग्राहक आने का इंतजार करते हैं.

वे एटीएम के पास मंडराते रहते हैं. इसी बीच पैसे निकालने के लिए कोई शख्स मशीन में अपना कार्ड डालता, लेकिन बटन निष्क्रिय होने के कारण राशि नहीं निकल पाती.

इस बीच ठग मदद करने के बहाने एटीएम में आता है और मशीन में दोबारा कार्ड डालकर पैसे निकाल देने का भरोसा देता है. पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड का पासवर्ड भी पूछ लेता है. इसके बाद ग्राहक के बताए अनुसार राशि एटीएम से निकाल करके दे देता है.

etvbhatat
एटीएम फ्रॉड से रहें सचेत.

यह भी पढ़ेंः साइबर क्राइम से कैसे बचें और क्या करें? एसपी ने दी जानकारी

इस बीच बड़ी चालाकी से उसका एटीएम कार्ड दूसरे कार्ड से बदल देता है. साइबर ठग अपने पास वैसा ही एटीएम कार्ड ही रखते हैं, जो पैसे निकालने वाले का होता है.

ऐसे में एटीएम बदलने के बाद भी लोगों को यह पता नहीं चलता कि उनका एटीएम बदल दिया गया है. बाद में दूसरे शहर या फिर कहीं दूर जाकर उनके एटीएम से पैसे ठग निकाल लेते हैं. हाल के दिनों रांची के बेड़ो , तुपुदाना और इटकी से कई ऐसे मामले आए हैं जिनमें एटीएम बदलकर पैसे उड़ा लिए गए.

इसी सप्ताह एटीएम बदलकर निकाल लिए 3.89 लाख

रांची के तुपुदाना ओपी इलाके में बीते शनिवार एटीएम बदलकर फ्रॉड करने का मामला सामने आया था. इस बार भी एटीएम में पैसे निकालने के दौरान मदद के नाम पर एटीएम बदला गया. इसके बाद 3.89 लाख रुपये की निकासी कर ली गई.

इसे लेकर तुपुदाना ओपी और साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. एफआईआर हुलहुंडू निवासी अटल तिर्की की ओर से दर्ज कराई गई है, जिसमें बताया गया है कि उनके पिता जिलोस तिर्की बीते चार फरवरी को तुपुदाना स्थित एटीएम में रुपये निकासी करने गए थे.

इस दौरान फ्रॉड ने मदद के नाम पर उनका एटीएम बदल लिया. इसके बाद जिलोस तिर्की अपने घर चले गए. 17 फरवरी को अपने खाते से रुपये निकालने बैंक गए तो पता चला कि पूरा खाता साफ हो चुका है. उनके खाते से 3.89 लाख रुपये उड़ा लिए गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

महीनों के गैप के बाद करते है ठगी

दरअसल एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेहद शातिर है . रांची के बेड़ो और इटकी इलाके में पुलिस ने दबिश देकर जनवरी महीने में इस गिरोह के आठ सदस्यों को धर दबोचा था.

यह भी पढ़ेंः नए-नए तरीकों से ठगी कर रहे साइबर अपराधी, जानकर हो जाएंगे हैरान

एक साथ आठ गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद बाकी बचे गिरोह के सदस्य दो-तीन महीने के लिए भूमिगत हो जाते हैं. जैसे ही पुलिस का ध्यान इनकी तरफ से हट जाता है यह दोबारा लोगों को निशाना बनाना शुरू कर देते हैं.

सतर्कता ही बचाव : एसएसपी

रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा के अनुसार ऐसे चिन्हित इलाके जहां एटीएम बदलकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है वहां सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की गिरफ्तारी कई बार की गई है.

लेकिन जरूरी है कि आम लोग एटीएम से पैसा निकालने के समय सतर्कता बरतें . सीनियर एसपी के अनुसार अगर एटीएम में पुलिस वाला भी हो तब भी उस पर भरोसा ना करें. आपका यह अधिकार है कि अगर एटीएम से पैसे निकालते समय कोई व्यक्ति पीछे खड़ा हो तो उसे आप वहां से हटने के लिए बोल सकते हैं.

एटीएम के उपयोग में सावधानी

  • एटीएम और उसका पासवर्ड किसी से भी शेयर ना करें
  • किसी नई जगह एटीएम का उपयोग करने से पहले चेक कर लें कोई संदेहास्पद स्थिति तो नहीं है.
  • यदि आपको एटीएम से पैसा निकालना नहीं आता तो किसी परिचित को ही साथ ले जाएं , अनजान व्यक्ति से मदद ना लें.
  • एटीएम से पैसा किसी अन्य व्यक्ति के सामने ना निकालें.
  • एटीएम से पैसा निकलवाते समय पिन नंबर इस तरह डालें कि कोई अन्य ना देख पाए.
  • एटीएम कार्ड खो जाये तो कस्टमर केयर पर फोन करके उसे तुरंत ब्लोक करवा दें.
  • एटीएम का पासवर्ड कुछ अंतराल के बाद बदल दें.
  • अगर एटीएम से पैसा नहीं निकले तो तुरंत वापस ना जाएं , बैंक को सूचित करें, न कि आसपास खड़े किसी व्यक्ति से मदद मांगे.
  • कार्ड पर भूलकर भी पासवर्ड यानि पिन नंबर न लिखें.
  • हर लेनदेन पूरा होने या अधूरा रहने के बाद एटीएम में दिए गए 'कैंसल' का बटन जरूर दबाएं.
  • बैंक की एसएमएस अलर्ट सर्विस सबस्क्राइब करें.
  • आसान की जगह मजबूत यानि सामान्य से थोड़ा अलग पासवर्ड बनाएं.
  • एटीएम मशीन में पासवर्ड डालते वक्त किसी की नजर न पड़े. इसलिए झुककर या मशीन से सटकर खड़े रहें.
  • कार्ड गुम या चोरी होने पर बैंक को तुरंत सूचना देकर ब्लॉक कराएं
  • ऐसे एटीएम का उपयोग नहीं करें जहां पूरी तरह रोशनी न हो, सुरक्षा का अभाव हो या सुनसान जगह पर हो.
  • एटीएम मशीन में छेड़छाड़ दिखने पर इसकी सूचना पुलिस को दें.

पैसे गायब होने पर क्या करें

  • अगर आपके एटीएम कार्ड को बदलकर पैसे निकाले जा रहे हैं तो तुरंत आप कस्टमर केयर को फोन करें.
  • कस्टमर केयर का नंबर गूगल से न निकालें, क्योंकि गूगल पर सबसे ज्यादा साइबर अपराधी सक्रिय हैं.
  • अगर बैंक जाने का समय है तो तुरंत बैंक पहुंचे और जाकर अपना खाता बंद करवाएं.

रांचीः राजधानी रांची में मदद के बहाने एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो चला है. ऐसे में जरूरी है कि एटीएम से पैसे निकालते समय पूरी सावधानी बरती जाए. राजधानी रांची के ग्रामीण और शहरी इलाकों में रहने वाले ऐसे आम लोग इस गिरोह के ज्यादा शिकार बन रहे हैं जो एटीएम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंः साइबर अपराध का नया केंद्र बना देवघर का यह इलाका, हिट लिस्ट में हैं झारखंड के 4 जिले

मदद के बहाने एटीएम की अदलाबदली

रांची की साइबर डीएसपी यशोधरा के अनुसार एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले साइबर अपराधी ऐसे एटीएम को निशाना बनाते हैं, जहां सिक्युरिटी गार्ड नहीं होता. सबसे पहले साइबर अपराधी एटीएम मशीन की कुछ बटन को निष्क्रिय कर देते हैं. इसके बाद ग्राहक आने का इंतजार करते हैं.

वे एटीएम के पास मंडराते रहते हैं. इसी बीच पैसे निकालने के लिए कोई शख्स मशीन में अपना कार्ड डालता, लेकिन बटन निष्क्रिय होने के कारण राशि नहीं निकल पाती.

इस बीच ठग मदद करने के बहाने एटीएम में आता है और मशीन में दोबारा कार्ड डालकर पैसे निकाल देने का भरोसा देता है. पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड का पासवर्ड भी पूछ लेता है. इसके बाद ग्राहक के बताए अनुसार राशि एटीएम से निकाल करके दे देता है.

etvbhatat
एटीएम फ्रॉड से रहें सचेत.

यह भी पढ़ेंः साइबर क्राइम से कैसे बचें और क्या करें? एसपी ने दी जानकारी

इस बीच बड़ी चालाकी से उसका एटीएम कार्ड दूसरे कार्ड से बदल देता है. साइबर ठग अपने पास वैसा ही एटीएम कार्ड ही रखते हैं, जो पैसे निकालने वाले का होता है.

ऐसे में एटीएम बदलने के बाद भी लोगों को यह पता नहीं चलता कि उनका एटीएम बदल दिया गया है. बाद में दूसरे शहर या फिर कहीं दूर जाकर उनके एटीएम से पैसे ठग निकाल लेते हैं. हाल के दिनों रांची के बेड़ो , तुपुदाना और इटकी से कई ऐसे मामले आए हैं जिनमें एटीएम बदलकर पैसे उड़ा लिए गए.

इसी सप्ताह एटीएम बदलकर निकाल लिए 3.89 लाख

रांची के तुपुदाना ओपी इलाके में बीते शनिवार एटीएम बदलकर फ्रॉड करने का मामला सामने आया था. इस बार भी एटीएम में पैसे निकालने के दौरान मदद के नाम पर एटीएम बदला गया. इसके बाद 3.89 लाख रुपये की निकासी कर ली गई.

इसे लेकर तुपुदाना ओपी और साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. एफआईआर हुलहुंडू निवासी अटल तिर्की की ओर से दर्ज कराई गई है, जिसमें बताया गया है कि उनके पिता जिलोस तिर्की बीते चार फरवरी को तुपुदाना स्थित एटीएम में रुपये निकासी करने गए थे.

इस दौरान फ्रॉड ने मदद के नाम पर उनका एटीएम बदल लिया. इसके बाद जिलोस तिर्की अपने घर चले गए. 17 फरवरी को अपने खाते से रुपये निकालने बैंक गए तो पता चला कि पूरा खाता साफ हो चुका है. उनके खाते से 3.89 लाख रुपये उड़ा लिए गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

महीनों के गैप के बाद करते है ठगी

दरअसल एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेहद शातिर है . रांची के बेड़ो और इटकी इलाके में पुलिस ने दबिश देकर जनवरी महीने में इस गिरोह के आठ सदस्यों को धर दबोचा था.

यह भी पढ़ेंः नए-नए तरीकों से ठगी कर रहे साइबर अपराधी, जानकर हो जाएंगे हैरान

एक साथ आठ गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद बाकी बचे गिरोह के सदस्य दो-तीन महीने के लिए भूमिगत हो जाते हैं. जैसे ही पुलिस का ध्यान इनकी तरफ से हट जाता है यह दोबारा लोगों को निशाना बनाना शुरू कर देते हैं.

सतर्कता ही बचाव : एसएसपी

रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा के अनुसार ऐसे चिन्हित इलाके जहां एटीएम बदलकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है वहां सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की गिरफ्तारी कई बार की गई है.

लेकिन जरूरी है कि आम लोग एटीएम से पैसा निकालने के समय सतर्कता बरतें . सीनियर एसपी के अनुसार अगर एटीएम में पुलिस वाला भी हो तब भी उस पर भरोसा ना करें. आपका यह अधिकार है कि अगर एटीएम से पैसे निकालते समय कोई व्यक्ति पीछे खड़ा हो तो उसे आप वहां से हटने के लिए बोल सकते हैं.

एटीएम के उपयोग में सावधानी

  • एटीएम और उसका पासवर्ड किसी से भी शेयर ना करें
  • किसी नई जगह एटीएम का उपयोग करने से पहले चेक कर लें कोई संदेहास्पद स्थिति तो नहीं है.
  • यदि आपको एटीएम से पैसा निकालना नहीं आता तो किसी परिचित को ही साथ ले जाएं , अनजान व्यक्ति से मदद ना लें.
  • एटीएम से पैसा किसी अन्य व्यक्ति के सामने ना निकालें.
  • एटीएम से पैसा निकलवाते समय पिन नंबर इस तरह डालें कि कोई अन्य ना देख पाए.
  • एटीएम कार्ड खो जाये तो कस्टमर केयर पर फोन करके उसे तुरंत ब्लोक करवा दें.
  • एटीएम का पासवर्ड कुछ अंतराल के बाद बदल दें.
  • अगर एटीएम से पैसा नहीं निकले तो तुरंत वापस ना जाएं , बैंक को सूचित करें, न कि आसपास खड़े किसी व्यक्ति से मदद मांगे.
  • कार्ड पर भूलकर भी पासवर्ड यानि पिन नंबर न लिखें.
  • हर लेनदेन पूरा होने या अधूरा रहने के बाद एटीएम में दिए गए 'कैंसल' का बटन जरूर दबाएं.
  • बैंक की एसएमएस अलर्ट सर्विस सबस्क्राइब करें.
  • आसान की जगह मजबूत यानि सामान्य से थोड़ा अलग पासवर्ड बनाएं.
  • एटीएम मशीन में पासवर्ड डालते वक्त किसी की नजर न पड़े. इसलिए झुककर या मशीन से सटकर खड़े रहें.
  • कार्ड गुम या चोरी होने पर बैंक को तुरंत सूचना देकर ब्लॉक कराएं
  • ऐसे एटीएम का उपयोग नहीं करें जहां पूरी तरह रोशनी न हो, सुरक्षा का अभाव हो या सुनसान जगह पर हो.
  • एटीएम मशीन में छेड़छाड़ दिखने पर इसकी सूचना पुलिस को दें.

पैसे गायब होने पर क्या करें

  • अगर आपके एटीएम कार्ड को बदलकर पैसे निकाले जा रहे हैं तो तुरंत आप कस्टमर केयर को फोन करें.
  • कस्टमर केयर का नंबर गूगल से न निकालें, क्योंकि गूगल पर सबसे ज्यादा साइबर अपराधी सक्रिय हैं.
  • अगर बैंक जाने का समय है तो तुरंत बैंक पहुंचे और जाकर अपना खाता बंद करवाएं.
Last Updated : Mar 24, 2021, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.