रांची: जिले के विभिन्न प्रखंडों में उपायुक्त के निर्देश पर मनरेगा के माध्यम से ग्रामीणों के जीवन-स्तर में सुधार और आजीविका मुहैया कराने की जानकारी देने के लिए ग्राम चौपाल लगाई गई. इस दौरान बीडीओ ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. वहीं गांव के लिए जरूरी योजना की जानकारी ली. साथ ही ग्रामीणों से मनरेगा के माध्यम से कराए जा रहे कामों पर चर्चा की.
कराया जाए संवाद कार्यक्रम
मनरेगा के तहत किए जा रहे विभिन्न प्रखंड कार्यक्रमों की निगरानी कर रहे उप विकास आयुक्त ने कहा है कि प्रशासन की तरफ से आमजनों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाए. इसके तहत तैयार होने वाली योजना में ग्राम विशेष की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना तैयार हो. इसके लिए इस तरह के संवाद कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-जेटेट सफल अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने सरयू राय से मुलाकात की, मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
मनरेगा योजनाओं के बारे में पूर्ण जानकारी
उप विकास आयुक्त ने कहा कि कई बार लोगों को मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों की पूर्ण जानकारी नहीं होने से भी कुछ लोग लाभ से वंचित रह जाते हैं. भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए ऐसे संवाद कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे. इससे आमजनों में भी सहभागिता का भाव जगता है और इससे मनरेगा कर्मियों की समृद्धि के साथ-साथ गांव की समृद्धि भी संभव हो पाएगी.