रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि संकाय में अध्ययनरत कृषि स्नातक छात्रों का फाइनल परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है. इस सबंध में बीएयू कुलसचिव डॉ. नरेंद्र कुदादा ने दो अधिसूचना जारी की है. पहली 29 जून को और दूसरी अधिसूचना 14 जुलाई को जारी की गई है. डीन एग्रीकल्चर डॉ. एमएस यादव ने बताया कि कृषि स्नातक पाठ्यक्रम के वर्ष 2016-17 बैच में अध्ययनरत 43 छात्रों में 15 छात्र और 23 छात्राओं सहित कुल 38 छात्रों को सफल घोषित किया गया है. माइनर विषय में असफल 5 छात्रों का नामांकन 9वें सेमेस्टर में लिया गया है. माइनर विषयों में पास होने पर बाकी छात्रों का परिणाम घोषित होगा.
ये भी पढ़ें: हर्ल के सामने मजदूरों का नग्न प्रदर्शन, प्रबंधन विरोधी लगाए नारे
ओजीपीए/10 पॉइंट आधारित इस रिजल्ट के अनुसार 8.629 ओजीपीए लाकर आयुस लाल दास बैच के टॉपर बने. जबकि 8.474 ओजीपीए लाकर नेहा कुमारी सिंह ने दूसरा और 8.451 ओजीपीए लाकर निकिता कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. डीन एग्रीकल्चर डॉ. यादव ने बताया कि सभी परीक्षाफल रांची कृषि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के हैं. अगले वर्ष से कृषि संकाय अधीन संचालित कांके (रांची), गढ़वा, देवघर और गोड्डा स्थित कृषि महाविद्यालयों में अध्ययनरत कुल 230 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी.
इससे पहले 29 जून को जारी हुआ था रिजल्ट
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रतिष्ठा कृषि और स्नातक प्रतिष्ठा वानिकी में अध्ययनरत छात्रों का अंतिम परीक्षाफल जारी किया था. रांची कृषि महाविद्यालय के स्नातक प्रतिष्ठा कृषि पाठ्यक्रम में वर्ष 2016-17 बैच से 13 छात्र और 19 छात्राओं सहित कुल 32 विद्यार्थियों को सफल घोषित किया गया था. इस बैच में कुल 44 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे. इनमें 6 छात्र 9वें सेमेस्टर में जाएंगे और छह छात्रों का रिजल्ट माइनर विषयों की पुनःपरीक्षा में उत्तीर्ण होने पर घोषित होगा. रांची वेटरनरी कॉलेज के स्नातक प्रतिष्ठा वानिकी पाठ्यक्रम में वर्ष 2016-17 बैच से 6 छात्र और 11 छात्राओं सहित कुल 17 छात्रों को सफल घोषित किया गया था.