रांची: झारखंड समेत पूरे देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र से 10 लाख कोविशिल्ड वैक्सीन की मांग की है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से वीडियो कंफ्रेसिंग के जरिए हुई बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह मांग रखी.
ये भी पढ़ें-कोरोना का खौफः रांची में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, दिए गए सख्त निर्देश
10 अप्रैल तक कोविशिल्ड का दूसरा डोज मुहैया कराने की मांग
वैक्सीन की कमी के कारण हो रही कठिनाई से अवगत कराते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि 10 अप्रैल तक कोविशिल्ड का दूसरा डोज मुहैया कराया जाय. अब तक 22 हजार लोगों को ही दूसरा डोज मिला है, जबकि लक्ष्य 41 हजार का है. अगर दूसरा डोज नहीं मिलता है तो वैक्सीनेशन लैप्स हो जायेगा. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने दवा की कालाबजारी पर चिंता जताते हुए कहा कि झारखंड को रैमपेज नाम की दवा के 5 हजार डोज की आवश्यकता है, जिसे मुहैया कराया जाय. समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण में आई तेजी को देखते हुए की गई तैयारियों की जानकारी दी.
इधर, मंगलवार को कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए लोग अस्पतालों में भटकते नजर आये. कोई रिम्स का चक्कर लगाता रहा, तो कोई सदर अस्पताल का. अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं मिलने के कारण लोग परेशान दिखे.