ETV Bharat / state

बैंकों की बढ़ेगी सुरक्षा, दुरुस्त होंगे सीसीटीवी कैमरे, पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे बैंक - रांची में साइबर फ्रॉड

रांची में गुरुवार को बैंकों और प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों के संग एक बैठक हुई. जिसमें कई तरह की चर्चा की गई. इस बैठक में तय किया गया कि जहां बैंकों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. वहीं बैंक भी पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे.

ranchi
रांची में बढ़ेगी बैंकों की सुरक्षा
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 10:34 PM IST

रांची: राजधानी में बैंकों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. बैंक प्रबंधन और रांची पुलिस मिलकर इस काम को आगे बढ़ाएंगे. साथ ही साइबर सुरक्षा के मामलों में भी बैंक पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने गुरुवार को बैंकों के प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों के संग बैठक कर सभी मुद्दों पर चर्चा की.

ये भी पढ़े- Digital India की हकीकत, 8 किलोमीटर चलने पर आता है नेटवर्क, तब मिलता है राशन

तीन मुद्दों पर हुई चर्चा

इस बैठक में बैंक सुरक्षा से संबंधित तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. जिसमें बैंकों की भौतिक सुरक्षा को बेहतर करने के साथ-साथ बैंकों में लगे सीसीटीवी की संख्या को बढ़ाने पर चर्चा हुई. जिन बैंकों में सीसीटीवी के जरिए लाइव फीड की व्यवस्था नहीं है, वहां इसे दुरुस्त करते हुए लाइव फीड की व्यवस्था की जाएगी. सभी बैंकों के हूटिंग अलार्म दुरुस्त किए जाएंगे.

इसके अलावा पुलिस बैंकों की नियमित मॉनिटरिंग करेगी. चेकिंग, प्रवेश और निकास की सुरक्षा समेत दूसरे सुरक्षा की सभी पहलुओं पर चर्चा की गई. सुरक्षा के बिंदुओं पर बैंकों ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए जबकि सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को दुरुस्त करते हुए पुलिस को सूचना देने की बात कही गई है.

साइबर फ्रॉड के मामलों में बैंक समन्वय बैठाकर करेंगे काम

सिटी एसपी की बैठक में साइबर फ्रॉड के विषय पर चर्चा की गई. साइबर फ्रॉड के मामले में बैंक और पुलिस के बीच बेहतर संबंध में कैसे स्थापित हो इसे लेकर चर्चा की गई. ताकि साइबर फ्रॉड के मामलों का बेहतर अनुसंधान हो सके और अपराधियों को पकड़ा जा सके. साइबर फ्रॉड के हर मामलों पर बैंक के अधिकारी पारदर्शी तरीके से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराएंगे. इसकी रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान चलाने में बैंक और पुलिस साथ-साथ काम करेगी.

लोन फर्जीवाड़ा पर अनुसंधान में मदद करेंगे बैंक

बैठक में लोन फर्जीवाड़ा के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. इसमें पुलिस की ओर से लोन फर्जीवाड़ा से संबंधित मामलों में प्रस्ताव रखा गया कि संबंधित दस्तावेज और जानकारियों के अभाव में अनुसंधान में पूरी मदद नहीं मिल पाती. ऐसे में बैंक की ओर से लोन फ्रॉड के मामलों में दस्तावेज उपलब्ध कराने से लेकर हर पहलुओं पर मदद की जाए. इस पर बैंक ने अपनी सहमति देते हुए सभी तरह के दस्तावेज उपलब्ध कराने पर सहमति जताई है.

रांची: राजधानी में बैंकों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. बैंक प्रबंधन और रांची पुलिस मिलकर इस काम को आगे बढ़ाएंगे. साथ ही साइबर सुरक्षा के मामलों में भी बैंक पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने गुरुवार को बैंकों के प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों के संग बैठक कर सभी मुद्दों पर चर्चा की.

ये भी पढ़े- Digital India की हकीकत, 8 किलोमीटर चलने पर आता है नेटवर्क, तब मिलता है राशन

तीन मुद्दों पर हुई चर्चा

इस बैठक में बैंक सुरक्षा से संबंधित तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. जिसमें बैंकों की भौतिक सुरक्षा को बेहतर करने के साथ-साथ बैंकों में लगे सीसीटीवी की संख्या को बढ़ाने पर चर्चा हुई. जिन बैंकों में सीसीटीवी के जरिए लाइव फीड की व्यवस्था नहीं है, वहां इसे दुरुस्त करते हुए लाइव फीड की व्यवस्था की जाएगी. सभी बैंकों के हूटिंग अलार्म दुरुस्त किए जाएंगे.

इसके अलावा पुलिस बैंकों की नियमित मॉनिटरिंग करेगी. चेकिंग, प्रवेश और निकास की सुरक्षा समेत दूसरे सुरक्षा की सभी पहलुओं पर चर्चा की गई. सुरक्षा के बिंदुओं पर बैंकों ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए जबकि सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को दुरुस्त करते हुए पुलिस को सूचना देने की बात कही गई है.

साइबर फ्रॉड के मामलों में बैंक समन्वय बैठाकर करेंगे काम

सिटी एसपी की बैठक में साइबर फ्रॉड के विषय पर चर्चा की गई. साइबर फ्रॉड के मामले में बैंक और पुलिस के बीच बेहतर संबंध में कैसे स्थापित हो इसे लेकर चर्चा की गई. ताकि साइबर फ्रॉड के मामलों का बेहतर अनुसंधान हो सके और अपराधियों को पकड़ा जा सके. साइबर फ्रॉड के हर मामलों पर बैंक के अधिकारी पारदर्शी तरीके से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराएंगे. इसकी रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान चलाने में बैंक और पुलिस साथ-साथ काम करेगी.

लोन फर्जीवाड़ा पर अनुसंधान में मदद करेंगे बैंक

बैठक में लोन फर्जीवाड़ा के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. इसमें पुलिस की ओर से लोन फर्जीवाड़ा से संबंधित मामलों में प्रस्ताव रखा गया कि संबंधित दस्तावेज और जानकारियों के अभाव में अनुसंधान में पूरी मदद नहीं मिल पाती. ऐसे में बैंक की ओर से लोन फ्रॉड के मामलों में दस्तावेज उपलब्ध कराने से लेकर हर पहलुओं पर मदद की जाए. इस पर बैंक ने अपनी सहमति देते हुए सभी तरह के दस्तावेज उपलब्ध कराने पर सहमति जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.