रांची: बैंक ऑफ बड़ौदा के बुकरु शाखा में स्वयं सहायता समूह का ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. समारोह में बुकरु, कांके औक सुकुरहुट्टू शाखा के 27 स्वयं सहायता समूहों को 5.11 करोड़ रुपए का लोन दिया गया. रांची के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बॉम्बे हाई कोर्ट में बड़ी राहत, कथित दुष्कर्म मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल
मनोज कुमार ने कहा कि स्वयं सहायता समूह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं में एकता और आत्मनिर्भरता की भावना जागृत हो रही है. विशिष्ट अतिथि घनश्याम गुप्ता ने कहा कि बैंक लगातार सरकार की इस पहल को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. बिना किसी समस्या के समूह से जुड़े लोगों को ऋण दिया जा रहा है.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सभी क्षेत्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई. समारोह में बैंक ऑफ बड़ौदा वित्तीय समावेशन पदाधिकारी राहुल कुमार, प्रेरणा साहू, बुकरु शाखा प्रबंधक सुहित कुमार घोष सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.