ETV Bharat / state

अंचलाधिकारी, अंचल कर्मी और भू-माफिया गठजोड़ से विस्थापित हो रहे आदिवासीः बंधु तिर्की - mandar mla bandhu tirkey

मांडर विधायक बंधु तिर्की ने सरना समिति नोभा नगर में इंद जतरा सह सरना प्रार्थना सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अंचलाधिकारी, अंचल कर्मी और भू-माफियाओं के गठजोड़ के कारण आदिवासी विस्थापित हो रहे हैं.

 bandhu tirkey says tribals are getting displaced, बंधु तिर्की ने समिति को संबोधित किया
कार्यक्रम में मौजूद बंधु तिर्की
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 9:08 PM IST

रांचीः अंचलाधिकारी, अंचल कर्मी और भू-माफियाओं के गठजोड़ के कारण आदिवासी विस्थापित हो रहे हैं. ये बातें मांडर विधायक बंधु तिर्की ने सोमवार को सरना समिति नोभा नगर में इंद जतरा सह सरना प्रार्थना सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही.

और पढ़ें- पश्चिमी सिंहभूमः चक्रधरपुर और सोनुआ में दुकानों पर खाद का स्टॉक खत्म, दो दिन से यूरिया के लिए भटक रहे किसान

बंधु तिर्की ने कहा कि हेहल अंचल के मौजा बाजरा के खाता संख्या 119 के गैर मजरूआ भूमि को अंचल और भू- माफियाओं की ओर से गलत तरीके से खरीद बिक्री की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद से ही भू-माफियाओं की ओर से खतियान फाड़कर पंजी 2 में स्याही गिराकर या पंजी 2 फाड़कर धड़ल्ले से गैरमजरूआ जमीन और आदिवासी जमीन की खरीद बिक्री की जा रही है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कार्यक्रम में मौजूद बंधु तिर्की
कार्यक्रम में मौजूद बंधु तिर्की

उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर आदिवासी मूलवासी सैकड़ों सालों से खेती करते आ रहे हैं. उसे भी भू-माफियाओं द्वारा नहीं बख्शा जा रहा है. ऐसे लोग नदी-नाला डूंगरी तक सबको गलत तरीके से बेच रहे हैं. उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति जमीन और भाषा परंपरा को बचाने के लिए आगे आएं, नहीं तो सभी का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. उन्होंने अंचल कर्मियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने को कहा, नहीं तो जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी.

रांचीः अंचलाधिकारी, अंचल कर्मी और भू-माफियाओं के गठजोड़ के कारण आदिवासी विस्थापित हो रहे हैं. ये बातें मांडर विधायक बंधु तिर्की ने सोमवार को सरना समिति नोभा नगर में इंद जतरा सह सरना प्रार्थना सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही.

और पढ़ें- पश्चिमी सिंहभूमः चक्रधरपुर और सोनुआ में दुकानों पर खाद का स्टॉक खत्म, दो दिन से यूरिया के लिए भटक रहे किसान

बंधु तिर्की ने कहा कि हेहल अंचल के मौजा बाजरा के खाता संख्या 119 के गैर मजरूआ भूमि को अंचल और भू- माफियाओं की ओर से गलत तरीके से खरीद बिक्री की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद से ही भू-माफियाओं की ओर से खतियान फाड़कर पंजी 2 में स्याही गिराकर या पंजी 2 फाड़कर धड़ल्ले से गैरमजरूआ जमीन और आदिवासी जमीन की खरीद बिक्री की जा रही है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कार्यक्रम में मौजूद बंधु तिर्की
कार्यक्रम में मौजूद बंधु तिर्की

उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर आदिवासी मूलवासी सैकड़ों सालों से खेती करते आ रहे हैं. उसे भी भू-माफियाओं द्वारा नहीं बख्शा जा रहा है. ऐसे लोग नदी-नाला डूंगरी तक सबको गलत तरीके से बेच रहे हैं. उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति जमीन और भाषा परंपरा को बचाने के लिए आगे आएं, नहीं तो सभी का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. उन्होंने अंचल कर्मियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने को कहा, नहीं तो जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.