रांचीः सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं और कोर्ट स्टाफ कोरोना का संक्रमित हो गए हैं. इसको लेकर कोर्ट में फिजिकल सुनवाई पर एक बार फिर से रोक लगा दी गई है. 1 से 7 अप्रैल तक न्यायिक मामलों की फिजिकल सुनवाई नहीं होगी. इसको लेकर बुधवार को निर्देश जारी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःरांची बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में संशय, उठा रहे ये सवाल
रांची सिविल कोर्ट में हो रहे फिजिकल सुनवाई पर रोक लगाते हुए कहा गया है कि 7 अप्रैल तक सभी न्यायालय में सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई होंगी. सभी अधिवक्ताओं को इसकी सूचना दे दी गई है.
फिजिकल सुनवाई पर रोक
रांची व्यवहार न्यायालय के प्रधान आयुक्त के हस्ताक्षर से जारी पत्र में रांची व्यवहार न्यायालय में अगले एक सप्ताह तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई होंगी. इसे लेकर रांची जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों रांची जिला बार एसोसिएशन के कई अधिवक्ता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही अदालत के कर्मी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमण की खतरा को देखते हुए 1 से 7 अप्रैल तक फिजिकल सुनवाई पर रोक लगा दी गई है.