रांची: पलामू के पांकी में दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प की निंदा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इसे सुनियोजित तरीके से घटी घटना बताया है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह से पलामू के पांकी में घटना घटी है वह दर्शाता है कि इनका मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर हर साल तोरण द्वार लगाया जाता है, लेकिन जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया उससे साफ लगता है की सुनियोजित तरीके से उपद्रवियों ने यह कार्य किया है.
बाबूलाल मरांडी ने की सरकार की आलोचना: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जब से यह सरकार सत्ता में आई है झारखंड में लगातार सांप्रदायिक हिंसा होती रही है. जिससे यह लगता है कि कहीं ना कहीं सरकार के संरक्षण में इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. वोट बैंक की राजनीति के कारण उपद्रवियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि एक के बाद एक घटना प्रदेश में घट रही है. उन्होंने लोहरदगा, सिमडेगा, हजारीबाग सहित कई जिलों में इस सरकार के कार्यकाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा का जिक्र करते हुए कहा की सरकार के द्वारा इन घटनाओं में शामिल लोगों पर अब तक कार्रवाई नहीं किया जाना यह दर्शाता है की इन्हें किस तरह से सरकारी संरक्षण मिल रहा है.
बाबूलाल मरांडी ने घटना की निंदा करते हुए कहा की अगर यही स्थिति बनी रही तो राज्य एक बार फिर अंधेरी गलियों में भटक कर रह जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की वारदातों को नहीं रोका गया तो विकास के कार्य ठप हो जाएंगे. ऐसे में सरकार को चाहिए कि ऐसे उपद्रवी तत्वों पर नकेल कसे और जल्द से जल्द कार्रवाई हो.
पांकी में हिंसा के बाद फिलहाल शांति: पलामू के पांकी में बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर लगाए जा रहे तोरण द्वार को लेकर दो गुटों के बीच भड़की हिंसा के बाद दूसरे दिन शांति का माहौल है. जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तरह से चौकसी बरती जा रही है. उपद्रवी तत्वों पर नजर रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. बुधवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान आगजनी की घटना हुई थी. इस घटना में जिसमें चार घर और कई गाड़ियों को जला दिया गया. वहीं, इस दौरान 12 लोग घायल हो गए. स्थिति बिगड़ता देख जिला प्रशासन ने पलामू में इंटरनेट सेवा बंद करने के अलावा पांकी में धारा 144 लगा दिया है. पुलिस गश्त तेज कर दी गई.