रांचीः राजधानी के बूटी मोड़ इलाके में एटीएस की टीम ने दो छापेमारी कर दो शातिर अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा है. गुरुवार देर शाम हुई इस कार्रवाई में कुख्यात आदिल अफरीदी और राकेश कुमार सिंह नाम के दो अपराधी पकड़े गए हैं. अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और कारतूस बरामद किया है. एटीएस को सूचना मिली थी कि सीमी के कुछ संदिग्ध बुटी मोड़ में पनाह लिए हुए हैं. इसी सूचना पर एटीएस की टीम ने रेड किया, लेकिन वहां से रांची के 2 कुख्यात अपराधी हाथ लगे.
एटीएस की टीम को यह सूचना मिली थी कि बूटी मोड़ स्थित बंसी साव के घर में कुछ संदिग्ध लोगों ने डेरा डाला हुआ है, जिनका संबंध आतंकियों से हो सकता है. सूचना ये भी थी कि उनके पास कई हथियार हैं. इसी सूचना पर एटीएस की टीम ने गुरुवार की शाम अचानक बंसी साव के घर को घेर लिया. उस दौरान घर में कई युवक मौजूद थे, पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और जब उनकी तलाशी ली गई तो उनमें से दो युवकों के पास से हथियार बरामद किए गए. जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक कुख्यात अपराधी आदिल अफरीदी जबकि दूसरा कई मामलों में वांटेड राकेश सिंह निकला. हालांकि, मिली जानकारी के अनुसार एटीएस जिस संदिग्ध की तलाश में पहुंची थी वह उन्हें हाथ नहीं लगा.
और पढ़ें- SPECIAL: बंपर पैदावार के बाद भी किसान परेशान, लॉकडाउन ने तोड़ी किसानों की कमर
सदर थाने एफआईआर दर्ज
झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा ने बताया कि एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. रांची के सदर थाने में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार आदिल अफरीदी रांची का कुख्यात अपराधी है. उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने पहले उसे जिला बदर करने के लिए प्रस्ताव भी समर्पित किया था, लेकिन किन्ही वजहों से प्रस्ताव पास नहीं हो पाया था. वहीं, राकेश कुमार सिंह के खिलाफ भी रांची के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं.