ETV Bharat / state

रांची: मोरहाबादी मैदान में 10 से 30 मार्च तक सेना बहाली कैंप, सफल आयोजन को लेकर हुई बैठक - Army recovery process

रांची के मोरहाबादी मैदान में 10 मार्च से 30 मार्च तक सेना बहाली का आयोजन होगा. इसे लेकर सेना और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक हुई, जिसमें कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.

army-recruitment-from-10-to-30-march-at-morabadi-maidan-in-ranchi
सेना बहाली
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 5:28 PM IST

रांची: शहर के मोरहाबादी मैदान में 10 मार्च से 30 मार्च तक प्रस्तावित सेना बहाली के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में सेना और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान निदेशक, सेना भर्ती, कर्नल आईएस पटियाल ने पीपीटी के माध्यम से सेना बहाली की प्रक्रिया की जानकारी दी, साथ ही आयोजन स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा की जानेवाली व्यवस्था से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने पंडाल निर्माण, बिजली व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, अग्निशमन, रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति को लेकर विचार विमर्श किया.

इसे भी पढे़ं: 68 किमी बाइक चलाकर वैक्सीनेशन कराने रांची पहुंचे 80 साल के बुजुर्ग, कहा - "सेफ है वैक्सीन"


एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा ने आवश्यक व्यवस्थाओं की सूची बनाकर संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित कर कार्य कराने का निर्देश जिला नजारत उप समाहर्ता को दिया. मजिस्ट्रेट की नियुक्ति को लेकर भी उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोेजित बैठक में निदेशक सेना भर्ती कर्नल आईएस पटियाल, सहायक भर्ती पदाधिकारी, सूबेदार एस एस चैहान, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोंदा, कार्यपालक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

रांची: शहर के मोरहाबादी मैदान में 10 मार्च से 30 मार्च तक प्रस्तावित सेना बहाली के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में सेना और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान निदेशक, सेना भर्ती, कर्नल आईएस पटियाल ने पीपीटी के माध्यम से सेना बहाली की प्रक्रिया की जानकारी दी, साथ ही आयोजन स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा की जानेवाली व्यवस्था से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने पंडाल निर्माण, बिजली व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, अग्निशमन, रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति को लेकर विचार विमर्श किया.

इसे भी पढे़ं: 68 किमी बाइक चलाकर वैक्सीनेशन कराने रांची पहुंचे 80 साल के बुजुर्ग, कहा - "सेफ है वैक्सीन"


एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा ने आवश्यक व्यवस्थाओं की सूची बनाकर संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित कर कार्य कराने का निर्देश जिला नजारत उप समाहर्ता को दिया. मजिस्ट्रेट की नियुक्ति को लेकर भी उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोेजित बैठक में निदेशक सेना भर्ती कर्नल आईएस पटियाल, सहायक भर्ती पदाधिकारी, सूबेदार एस एस चैहान, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोंदा, कार्यपालक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.