ETV Bharat / state

गरीबों के साथ मनाया जाएगा क्रिसमस, शुभकामना के साथ आर्चबिशप ने दिया संदेश

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 2:43 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 8:48 AM IST

क्रिसमस को लेकर आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो और थोओडर मसकरेनस क्रिश्चियन ने क्रिश्चियन धर्मलंबियों महाधर्मप्रांतीय एवं धर्मसंघी पुरोहितों को लेकर संदेश जारी किया है. आर्च बिशप ने संदेश देते हुए कहा कि इस बार गरीबों के साथ क्रिसमस मनाया जाएगा.

archbishop said christmas will celebrated with poor in ranchi
आर्चबिशप

रांचीः क्रिसमस को लेकर आर्चबिशप ने संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि इस बार गरीबों के साथ क्रिसमस मनाया जाएगा. राजधानी में फेलिक्स टोप्पो और थोओडर मसकरेनस क्रिश्चियन ने प्रेस वार्ता कर क्रिश्चियन धर्मलंबियों महाधर्मप्रांतीय एवं धर्मसंघी पुरोहितों को लेकर संदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के समय में सरकार के साथ मिलकर कई सारे कार्य भी किए गए हैं. 20 हजार से अधिक लोगों को भोजन कराने का काम किया गया है. वहीं रिक्शा चालकों को 15 दिन का राशन भी दिया गया है, इसके अलावा 15 हजार प्रवासी मजदूरों को जरूरत के सामान दिए गए हैं. सामूहिक किचन से भी इस बाहर स्थित महामारी में लोगों को भोजन कराने का कार्य किया गया है. उसी तरह इस बार भी क्रिश्चियन धर्म कि लोगों को यह सूचना दिया गया है कि इस बार एक और गुलदस्ता लाने की वजह में उस पैसे का इस्तेमाल गरीब लोगों की मदद करने में करें और यह क्रिसमस पूरी तरह से गरीबों की सेवा और प्रार्थना में बीतेगी.

क्रिसमस को लेकर आर्चबिशप ने दिया संदेश

कोविड-19 के गाइडलाइंस का होगा पालन

क्रिसमस को लेकर गिरजाघर में गिरजाघर के साथ-साथ 24 दिसंबर की रात ऑनलाइन ब्रॉडकास्टिंग पवित्र मिस्सा जारी की जाएगी. कोविड-19 के मद्देनजर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार चर्च में 200 व्यक्तियों की आने की इजाजत है. अगर पंडाल बना कर आयोजन किया जाता है तो 300 लोग आ सकते हैं. इसलिए अलग-अलग दोनों को अलग-अलग टाइम में बुलाकर पवित्र मिस्सा कराया जा रहा है. यह वर्ष क्रिसमस मनाने को लेकर उत्साह भी देखने को मिल रहा है. इसको लेकर 1 महीने से तैयारी चल रही है. लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर क्रिसमस थोड़ा अलग होगा क्योंकि महामारी के कारण सबसे अधिक गरीब, दलित, पिछड़ों को परेशानी हुई है.

इसे भी पढ़ें- निजी स्कूलों में BPL बच्चों के नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर, जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश



जेल में बंद कैदियों से करेंगे मुलाकात
फादर थोओडर मसकरेनस ने बताया कि जेल में बंद 3000 कैदियों से आर्चबिशप मुलाकात करने पहुंचेंगे. क्योंकि बहुत सारे ऐसे कैदी हैं जो बेकसूर हैं और जिन पर फैसला होना है. निश्चित रूप से ईश्वर उन पर फैसला करेगी. क्योंकि कई लोग ऐसे होते हैं जो बेगुनाह होते हैं. वहीं बताया गया कि 25 दिसंबर को आर्चबिशप हाउस में रिक्शा चालकों को 12:00 से 1:00 भोजन कराया जाएगा. इस क्रिसमस को गरीबों के बीच मना कर यादगार किया जाएगा. क्योंकि मनुष्य ईश्वर की संतान हैं और ईश्वर अपने सभी संतानों से प्रेम करते हैं.

रांचीः क्रिसमस को लेकर आर्चबिशप ने संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि इस बार गरीबों के साथ क्रिसमस मनाया जाएगा. राजधानी में फेलिक्स टोप्पो और थोओडर मसकरेनस क्रिश्चियन ने प्रेस वार्ता कर क्रिश्चियन धर्मलंबियों महाधर्मप्रांतीय एवं धर्मसंघी पुरोहितों को लेकर संदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के समय में सरकार के साथ मिलकर कई सारे कार्य भी किए गए हैं. 20 हजार से अधिक लोगों को भोजन कराने का काम किया गया है. वहीं रिक्शा चालकों को 15 दिन का राशन भी दिया गया है, इसके अलावा 15 हजार प्रवासी मजदूरों को जरूरत के सामान दिए गए हैं. सामूहिक किचन से भी इस बाहर स्थित महामारी में लोगों को भोजन कराने का कार्य किया गया है. उसी तरह इस बार भी क्रिश्चियन धर्म कि लोगों को यह सूचना दिया गया है कि इस बार एक और गुलदस्ता लाने की वजह में उस पैसे का इस्तेमाल गरीब लोगों की मदद करने में करें और यह क्रिसमस पूरी तरह से गरीबों की सेवा और प्रार्थना में बीतेगी.

क्रिसमस को लेकर आर्चबिशप ने दिया संदेश

कोविड-19 के गाइडलाइंस का होगा पालन

क्रिसमस को लेकर गिरजाघर में गिरजाघर के साथ-साथ 24 दिसंबर की रात ऑनलाइन ब्रॉडकास्टिंग पवित्र मिस्सा जारी की जाएगी. कोविड-19 के मद्देनजर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार चर्च में 200 व्यक्तियों की आने की इजाजत है. अगर पंडाल बना कर आयोजन किया जाता है तो 300 लोग आ सकते हैं. इसलिए अलग-अलग दोनों को अलग-अलग टाइम में बुलाकर पवित्र मिस्सा कराया जा रहा है. यह वर्ष क्रिसमस मनाने को लेकर उत्साह भी देखने को मिल रहा है. इसको लेकर 1 महीने से तैयारी चल रही है. लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर क्रिसमस थोड़ा अलग होगा क्योंकि महामारी के कारण सबसे अधिक गरीब, दलित, पिछड़ों को परेशानी हुई है.

इसे भी पढ़ें- निजी स्कूलों में BPL बच्चों के नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर, जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश



जेल में बंद कैदियों से करेंगे मुलाकात
फादर थोओडर मसकरेनस ने बताया कि जेल में बंद 3000 कैदियों से आर्चबिशप मुलाकात करने पहुंचेंगे. क्योंकि बहुत सारे ऐसे कैदी हैं जो बेकसूर हैं और जिन पर फैसला होना है. निश्चित रूप से ईश्वर उन पर फैसला करेगी. क्योंकि कई लोग ऐसे होते हैं जो बेगुनाह होते हैं. वहीं बताया गया कि 25 दिसंबर को आर्चबिशप हाउस में रिक्शा चालकों को 12:00 से 1:00 भोजन कराया जाएगा. इस क्रिसमस को गरीबों के बीच मना कर यादगार किया जाएगा. क्योंकि मनुष्य ईश्वर की संतान हैं और ईश्वर अपने सभी संतानों से प्रेम करते हैं.

Last Updated : Dec 23, 2020, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.