रांची: बुधवार को राउरकेला में दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल और चक्रधरपुर रेल मंडल की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में दोनों मंडलों के सांसद मौजूद थे. बैठक में किसान रेल के परिचालन को सहमति मिली है. सांसद संजय सेठ ने कहा कि रांची और आसपास के किसान बड़ी मात्रा में सब्जी की खेती करते हैं. उनकी फसल को उचित बजार उपलब्ध कराने के लिए किसान रेल चलाई जाए. इससे किसान अपनी सब्जियों को दूसरे राज्य में भेज सकेंगे. बैठक में शामिल अधिकारियों ने सांसद की इस मांग को सहमति दे दी.
यह भी पढ़ें: कहीं चूक न जाए गोल्ड का निशाना, झालमुढ़ी बेचने को मजबूर है तीरंदाजी की नेशनल चैंपियन
गंगा सतलज एक्सप्रेस के विस्तार पर चर्चा
बैठक में लुधियाना से धनबाद तक चलने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस का विस्तार कर रांची तक लाने पर चर्चा हुई ताकि रांची और आसपास के लोग अयोध्या, लुधियाना जैसे दूसरे राज्यों का सफर आसानी से कर सकें. इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजने पर सहमति बनी. इसके अलावा लोहरदगा-टोरी रेल मार्ग पर राजधानी एक्सप्रेस या गरीब रथ एक्सप्रेस को सप्ताह में 2 से 3 दिन चलाने पर चर्चा हुई ताकि उस रेल लाइन का उपयोग हो और यात्रियों और रेलवे दोनों को इसका लाभ हो सके. पुनदाग-भागलपुर में अंडरपास निर्माण को लेकर चर्चा हुई. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि इससे निर्माण से संबंधित प्रस्ताव शीघ्र ही राज्य सरकार को भेजा जाएगा. राज्य सरकार की सहमति मिलने के साथ ही अंडरपास बनने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा. वहीं, पर्यटन के विकास की दृष्टि से रांची में भी विस्टाडोम कोच वाली ट्रेनों का संचालन किए जाने की मांग सांसद ने प्रमुखता से उठाई.
जयनगर एक्सप्रेस का विस्तार राउरकेला तक किए जाने को लेकर सांसद ने स्पष्ट कहा कि किसी भी कीमत पर रांची से इसके सीटों की संख्या कम नहीं होनी चाहिए. इस मुद्दे पर रांची के डीआरएम ने आश्वस्त किया कि रांची में ट्रेन में सीटों की संख्या हम नहीं कराई जाएगी. इसकी जगह बोगियों की संख्या बढ़ाई जाएगी.