रांची: राजधानी रांची के जाने-माने बिल्डर शादी कमल भूषण के अकाउंटटेंट संजय कुमार सिंह की हत्या के एक और आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. सोनू यादव नाम के आरोपी को रांची पुलिस ने उस समय दबोचा जब वह जमानत पर जेल से निकलकर अपने घर लौट रहा था.
ये भी पढ़ें: कमल भूषण के अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या, पिछले साल हुई थी कमल की भी हत्या
क्या है पूरा मामला: दिवंगत कमल भूषण के अकाउंटेट संजय कुमार सिंह की हत्या के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह जमानत पर जेल से बाहर निकलकर अपने घर जा रहा था. गिरफ्तार आरोपी का नाम सोनू यादव है और वह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार आरोपी सोनू कमल भूषण हत्याकांड में शामिल था और कोर्ट में सरेंडर करने से पहले उसी ने अकाउंटेट संजय सिंह की हत्या के लिए दोनों शूटरों को हथियार दिया था, साथ ही जेल जाने के बाद मुख्य आरोपी राहुल कुजूर और डब्लू कुजूर के साथ संजय की हत्या की पूरी प्लानिंग की थी.
अकाउंटेट की हत्या के आरोपियों ने पूछताछ में आरोपी सोनू के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी. गिरफ्तार शूटरों ने पुलिस को बयान दिया था कि सोनू ने ही अकाउंटेट को मारने के लिए हथियार दिया था. इधर, पुलिस सोनू से पूछताछ कर रही है. यह पता कर रही है कि उसे हथियार कहां से मिला था. संजय की हत्या के मामले में पुलिस ने संदीप कुमार प्रसाद उर्फ धाबूस, आकाश कुमार वर्मा उर्फ शिवा उर्फ बालकटी, विवेक कुमार शर्मा उर्फ गुड्डू, सुशीला कुजूर और सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले साहिल बाड़ा गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
जेल से बाहर सादे लिबास में तैनात थे पुलिस वाले: अकाउंटेट की हत्या में शामिल शूटरों ने पूछताछ में सोनू द्वारा हथियार सप्लाई करने की बात पुलिस को बतायी थी. इसके बाद पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश की तो पता चला कि आरोपी सोनू जो कमल भूषण हत्याकांड में जेल में बंद है, वह जेल से निकलने वाला है. पुलिस ने उसके बाद आरोपी के जमानत की जानकारी इक्ट्ठा की, इसी क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी सोनू का जमानत शनिवार को हो चुकी है. शाम हो जाने की वजह से वह जेल से बाहर नहीं निकल सका. अब वह रविवार को जेल से निकलेगा, जानकारी मिलने के बाद रविवार की सुबह से ही पुलिस की टीम जेल के बाहर सादे लिबास में तैनात हो गयी, जैसे ही आरोपी जेल से बाहर निकलकर अपने घर की ओर जाने लगा, तभी सादे लिबास में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया, उसे पकड़कर पुलिस सीधे सुखदेवनगर थाना ले गई.
कमल भूषण को मारी थी गोली: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम निवासी बिल्डर कमल भूषण की पिछले साल अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. दरअसल राहुल कुजूर ने बिल्डर की पुत्री से शादी कर ली थी. इसको लेकर दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गयी थी. इसी क्रम में बिल्डर ने राहुल की हत्या करने की धमकी दी थी. इसी वजह से राहुल ने शूटरों के जरिए कमल की 30 मई 2022 को रातू रोड में गोली मारकर हत्या करवा दी थी. इस मामले में राहुल, उसकी मां सुशीला समेत कई अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था. इस मामले में शूटर सोनू यादव फरार था. उसने ही कमल भूषण को गोली मारी थी. कुछ दिन कोर्ट में सोनू ने सरेंडर किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था.