रांची: आंगनबाड़ी सेविका संघ अपनी लंबित मांगों पर ध्यान आकर्षित कराने के लिए 12 सितंबर को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची दौरे का विरोध करेगा. एक बार फिर ध्रुवा स्थित प्रभात तारा मैदान इस कार्यकर्म का ऐतिहासिक गवाह बनने वाला है. इस मैदान से किसानों के सौगात के रूप में मानधन योजना का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे. वहीं, नए विधानसभा भवन का भी शुभारंभ करेंगे.
ऐसे में अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरथ आंगनबाड़ी सेविकाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का सांकेतिक रूप से विरोध करेंगी. उनका कहना है कि मानव श्रृंखला बनाकर राज्यभर के आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सांकेतिक रूप से नरेंद्र मोदी का विरोध करेंगी, ताकि उनकी आवाज पीएम तक पहुंचे. उनकी मांगों को लेकर सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं ले रही है.
मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन
इसी क्रम में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की अध्यक्ष सुमन ने कहा वह शांतिपूर्ण तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराएंगे ताकि उन तक उनकी बात पहुंचे. पिछले कई सालों से लगातार आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ अपनी 5 सूत्री मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है. पिछले 1 महीने से लगातार सेविकाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि मानव श्रृंखला बनाकर राज्यभर की आंगनबाड़ी सेविकाएं अपना विरोध दर्ज कराएंगी.
ये भी देखें- पीएम मोदी के रांची दौरे के दिन ट्रैफिक रूट में किए गए बदलाव, इन इलाकों में नहीं चलेंगी प्राइवेट गाड़ियां
बीजेपी ने विरोध को बताया गलत
झारखंड बीजेपी प्रवक्ता शिवपूजन पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांची दौरा पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है. ऐसे में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ का विरोध दर्ज करना कहीं से भी सही नहीं है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेशों में भी मान सम्मान होता है. ऐसे में उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ से इस तरह के विरोध नहीं करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्ति की ओर लगातार काम कर रही है और उनकी मांगों पर भी विचार किया जाएगा ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे का विरोध करना सही नहीं है.