ETV Bharat / state

अब पत्रकारों के लिए होगी एंबुलेंस सेवा, स्वास्थ्य मंत्री ने की शुरुआत - Health Minister Banna Gupta

रांची के करम टोली स्थित प्रेस क्लब में गुरुवार को शिव शिष्य परिवार संस्थान के सहयोग से एक एंबुलेंस मुहैया कराया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पत्रकारों के लिए राज्य में और भी सुविधा बहाल की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने दी एंबुलेंस सेवा
Ambulance service for convenience of journalists in Ranchi
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 11:48 AM IST

रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने करम टोली स्थित प्रेस क्लब में गुरुवार को शिव शिष्य परिवार संस्थान के सहयोग से एक एंबुलेंस मुहैया कराया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पत्रकार अपनी जान पर खेलकर लोगों को सूचना पहुंचाने का काम करते हैं. ऐसे में उनके स्वास्थ्य सेवा के लिए शिव शिष्य परिवार संस्थान की ओर से यह पहल निश्चित रूप से बेहतर पहल है.

देखें पूरी खबर

रिनपास अस्पताल का निरीक्षण

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में पत्रकारों के लिए राज्य में और भी सुविधा बहाल की जाएगी. पत्रकारों को आए दिन मौत और बुलेट जैसी खतरनाक चीजों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सरकार का यह कर्तव्य बनता है कि पत्रकारों को हर संभव मदद दी जाए. इस दौरान रिनपास अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि रिनपास अस्पताल में कई शिकायतें सुनने में आई है. इसी को लेकर औचक निरीक्षण की जा रही है.

बेहतर स्वास्थ सुविधा बहाल करने का आश्वासन

निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिनपास में मौजूद मरीजों से बात की और बेहतर स्वास्थ सुविधा बहाल कराने का आश्वासन दिया. लगातार राज्य में स्वास्थ्य सुविधा को बहाल करने के लिए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री प्रयत्नशील है. इसी के मद्देनजर वह स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मचारियों और संस्थानों का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं.

रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने करम टोली स्थित प्रेस क्लब में गुरुवार को शिव शिष्य परिवार संस्थान के सहयोग से एक एंबुलेंस मुहैया कराया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पत्रकार अपनी जान पर खेलकर लोगों को सूचना पहुंचाने का काम करते हैं. ऐसे में उनके स्वास्थ्य सेवा के लिए शिव शिष्य परिवार संस्थान की ओर से यह पहल निश्चित रूप से बेहतर पहल है.

देखें पूरी खबर

रिनपास अस्पताल का निरीक्षण

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में पत्रकारों के लिए राज्य में और भी सुविधा बहाल की जाएगी. पत्रकारों को आए दिन मौत और बुलेट जैसी खतरनाक चीजों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सरकार का यह कर्तव्य बनता है कि पत्रकारों को हर संभव मदद दी जाए. इस दौरान रिनपास अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि रिनपास अस्पताल में कई शिकायतें सुनने में आई है. इसी को लेकर औचक निरीक्षण की जा रही है.

बेहतर स्वास्थ सुविधा बहाल करने का आश्वासन

निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिनपास में मौजूद मरीजों से बात की और बेहतर स्वास्थ सुविधा बहाल कराने का आश्वासन दिया. लगातार राज्य में स्वास्थ्य सुविधा को बहाल करने के लिए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री प्रयत्नशील है. इसी के मद्देनजर वह स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मचारियों और संस्थानों का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.