ETV Bharat / state

कोरोना का खौफः आरयू-डीएसपीएमयू में सभी कक्षाएं होगी ऑनलाइन, विश्वविद्यालय में बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 7:51 PM IST

रांची विश्वविद्यालय ने अपने कोविड-19 सेल की विशेष बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति कामिनी कुमार ने की. बैठक में कोविड-19 सेल के तमाम सदस्य शामिल हुए.

all classes in RU-DSPMU will be online
आरयू-डीएसपीएमयू में सभी कक्षाएं होगी ऑनलाइन

रांचीः एक तरफ जहां कोरोना महामारी को लेकर राज्य भर में डर का माहौल है. तो वहीं शिक्षण संस्थानों की ओर से पठन-पाठन कैसे सुचारू तरीके से संचालित किया जाए, यह चिंता का विषय है. ऐसे ही और भी कई मामलों को लेकर रांची विश्वविद्यालय ने अपने कोविड-19 सेल की विशेष बैठक मंगलवार को आयोजित की. इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ेंः-आरयू अनुबंध कर्मचारियों को स्थायी करने के प्रयास तेज, कॉलेज प्रबंधनों को दिए गए निर्देश

बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति ने मंगलवार से अगले आदेश तक सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन तरीके से करने को लेकर निर्देश दिया है. वहीं, सभी प्राचार्य और विभागाध्यक्ष ऑनलाइन कक्षा संचालन को सुनिश्चित करेंगे. इस बात पर जोर दिया गया है. शिक्षक कर्मचारी, पदाधिकारी पूर्व निर्धारित कार्य स्थल पर आएंगे और कोविड-19 महामारी से बचने के दिशा निर्देशों के पालन करते हुए अपने अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे. इसी बैठक के दौरान सभी प्राचार्य और विभागाध्यक्ष पदाधिकारीयो को भी कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश जारी किया गया है. बिना मास्क के विश्वविद्यालय और संबंधित विभागीय परिसर में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.

विश्वविद्यालय में सामान्य आगंतुकों के विश्वविद्यालय परिसर में रोक

आगंतुकों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है. बिना पहचान पत्र के किसी को भी विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. बैठक में इस पर भी फैसला हुआ है. बैठक के दौरान छात्रों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने पठन-पाठन का कार्य अपने निवास स्थान से करेंगे. ऑनलाइन कक्षाओं में अपनी उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करेंगे. महाविद्यालय और विभागों में अनावश्यक रूप से तत्काल प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. पूर्व घोषित परीक्षा कोविड-19 महामारी के बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित होगी.

प्रायोगिक परीक्षाओं का प्राप्तांक 15 अप्रैल तक करना होगा जमा

वहीं, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर मीड सेमेस्टर परीक्षाएं अब ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. कला, विज्ञान, वाणिज्य अन्य व्यवसायिक तृतीय सेमेस्टर के मिड सेमेस्टर और प्रायोगिक परीक्षाओं का प्राप्तांक 15 अप्रैल तक कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित किया गया है. झारखंड सरकार की ओर से समय-समय पर कोविड-19 के लिए जारी निर्देशों का पालन करने का आदेश भी विश्वविद्यालय स्तर पर जारी हुआ है.

डीएसपीएमयू में भी ऑफलाइन क्लासेस स्थगित

वहीं, डॉक्टर श्यामा प्रशाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में भी तमाम ऑफलाइन क्लासेस स्थगित कर दी है. अगले आदेश तक के लिए सभी कक्षाओं का क्लासेस ऑनलाइन तरीके से आयोजित करने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है.

रांचीः एक तरफ जहां कोरोना महामारी को लेकर राज्य भर में डर का माहौल है. तो वहीं शिक्षण संस्थानों की ओर से पठन-पाठन कैसे सुचारू तरीके से संचालित किया जाए, यह चिंता का विषय है. ऐसे ही और भी कई मामलों को लेकर रांची विश्वविद्यालय ने अपने कोविड-19 सेल की विशेष बैठक मंगलवार को आयोजित की. इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ेंः-आरयू अनुबंध कर्मचारियों को स्थायी करने के प्रयास तेज, कॉलेज प्रबंधनों को दिए गए निर्देश

बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति ने मंगलवार से अगले आदेश तक सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन तरीके से करने को लेकर निर्देश दिया है. वहीं, सभी प्राचार्य और विभागाध्यक्ष ऑनलाइन कक्षा संचालन को सुनिश्चित करेंगे. इस बात पर जोर दिया गया है. शिक्षक कर्मचारी, पदाधिकारी पूर्व निर्धारित कार्य स्थल पर आएंगे और कोविड-19 महामारी से बचने के दिशा निर्देशों के पालन करते हुए अपने अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे. इसी बैठक के दौरान सभी प्राचार्य और विभागाध्यक्ष पदाधिकारीयो को भी कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश जारी किया गया है. बिना मास्क के विश्वविद्यालय और संबंधित विभागीय परिसर में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.

विश्वविद्यालय में सामान्य आगंतुकों के विश्वविद्यालय परिसर में रोक

आगंतुकों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है. बिना पहचान पत्र के किसी को भी विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. बैठक में इस पर भी फैसला हुआ है. बैठक के दौरान छात्रों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने पठन-पाठन का कार्य अपने निवास स्थान से करेंगे. ऑनलाइन कक्षाओं में अपनी उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करेंगे. महाविद्यालय और विभागों में अनावश्यक रूप से तत्काल प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. पूर्व घोषित परीक्षा कोविड-19 महामारी के बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित होगी.

प्रायोगिक परीक्षाओं का प्राप्तांक 15 अप्रैल तक करना होगा जमा

वहीं, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर मीड सेमेस्टर परीक्षाएं अब ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. कला, विज्ञान, वाणिज्य अन्य व्यवसायिक तृतीय सेमेस्टर के मिड सेमेस्टर और प्रायोगिक परीक्षाओं का प्राप्तांक 15 अप्रैल तक कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित किया गया है. झारखंड सरकार की ओर से समय-समय पर कोविड-19 के लिए जारी निर्देशों का पालन करने का आदेश भी विश्वविद्यालय स्तर पर जारी हुआ है.

डीएसपीएमयू में भी ऑफलाइन क्लासेस स्थगित

वहीं, डॉक्टर श्यामा प्रशाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में भी तमाम ऑफलाइन क्लासेस स्थगित कर दी है. अगले आदेश तक के लिए सभी कक्षाओं का क्लासेस ऑनलाइन तरीके से आयोजित करने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ranchi news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.