ETV Bharat / state

इंटरनेट सेवा बंद कर सीजीएल परीक्षा आयोजित होने पर सियासत शुरू, बीजेपी के सवाल पर जेएमएम का पलटवार - JMM hits back BJP for cgl exam - JMM HITS BACK BJP FOR CGL EXAM

JSSC CGL 2024. आज राज्यभर में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा आयोजित की गई है. परीक्षा शुरू होने से पहले ही पूरे राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई, जो अब राजनीतिक का रूप लेने लगा. हेमंत सरकार के इस फैसले को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है, जिस पर जेएमएम की ओर से भी पलटवार किया गया है.

jmm-hits-back-bjp-for-cgl-exam-internet-suspension-in-ranchi
प्रदीप सिन्हा और मनोज पांडे (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2024, 1:57 PM IST

रांची: झारखंड में पहली बार इंटरनेट सेवाएं बंद कर कोई प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जा रही है. प्रशासन द्वारा इंटरनेट सेवाएं बंद किए जाने के पीछे जेएसएससी की स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा को फुलप्रूफ बनाए जाने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में आज 21 सितंबर को जैसे ही 8.30 बजे रांची सहित अन्य जिलों के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होते ही इंटरनेट बंद कर दी गई. इंटरनेट सेवा बंद होते ही जहां लोग घंटों सोशल मीडिया से दूर हो गए तो वहीं दूसरी ओर मोबाइल बैंकिंग जैसी सारी सुविधाएं भी ठप हो गईं. प्रशासन की यह तैयारी कल यानी 22 सितंबर को होने वाली परीक्षा के दौरान भी सुबह 8.30 बजे से दिन के 1.30 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर परीक्षा आयोजित करने का है.

बीजेपी और जेएमएम प्रवक्ता का बयान (ETV BHARAT)

इंटरनेट सेवा बंद किए जाने पर सियासत शुरू

इंटरनेट सेवा बंद होने के बाद इसपर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने सरकार के इस फैसले की वजह से आम लोगों को हो रही परेशानी पर तंज कसते हुए इसकी निंदा की है. बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने इंटरनेट बंद कर परीक्षा आयोजित किए जाने की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को अपनी प्रशासनिक तैयारी को पुख्ता करनी चाहिए. कदाचार मुक्त परीक्षा हो, इसे सभी लोग चाहते हैं लेकिन इसको रोकने के लिए आम लोगों की परेशानी बढ़ जाए यह नहीं होना चाहिए. सरकार ने कदाचार रोकने के लिए तो कड़े प्रावधान कर ही रखा है.

सत्तापक्ष का विपक्ष पर पलटवार

इधर, विपक्ष के आलोचनाओं पर सत्तापक्ष ने बीजेपी पर पलटवार किया है. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने में यदि चार घंटे लोगों को थोड़ी कठिनाई हो और इससे युवाओं का भला हो तो क्या हर्जा है. झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि जिस तरह से पेपर लीक का मामला सामने आता रहता है और उसमें उत्तर प्रदेश और गुजरात के बड़े-बड़े सरगना का हाथ रहा है, ऐसे में सरकार ने इस परीक्षा को फुलप्रूफ बनाने के लिए यह कदम उठाया है. गौरतलब है कि विवादों के बीच यह परीक्षा 2015 से आयोजित की जा रही है.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में दो दिनों तक आयोजित किए जाने हैं. परीक्षा 21 सितंबर और 22 सितंबर को प्रथम पाली में 08:30 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न और द्वितीय पाली 11:30 बजे पूर्वाह्न से 01:30 बजे अपराह्न तक तथा तृतीय पाली 03:00 बजे अपराह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक होना है. रांची में इस परीक्षा के लिए 131 केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: पूरे झारखंड में दो दिन बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद शुरू हुई JSSC CGL परीक्षा, एग्जाम खत्म होने तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

रांची: झारखंड में पहली बार इंटरनेट सेवाएं बंद कर कोई प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जा रही है. प्रशासन द्वारा इंटरनेट सेवाएं बंद किए जाने के पीछे जेएसएससी की स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा को फुलप्रूफ बनाए जाने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में आज 21 सितंबर को जैसे ही 8.30 बजे रांची सहित अन्य जिलों के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होते ही इंटरनेट बंद कर दी गई. इंटरनेट सेवा बंद होते ही जहां लोग घंटों सोशल मीडिया से दूर हो गए तो वहीं दूसरी ओर मोबाइल बैंकिंग जैसी सारी सुविधाएं भी ठप हो गईं. प्रशासन की यह तैयारी कल यानी 22 सितंबर को होने वाली परीक्षा के दौरान भी सुबह 8.30 बजे से दिन के 1.30 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर परीक्षा आयोजित करने का है.

बीजेपी और जेएमएम प्रवक्ता का बयान (ETV BHARAT)

इंटरनेट सेवा बंद किए जाने पर सियासत शुरू

इंटरनेट सेवा बंद होने के बाद इसपर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने सरकार के इस फैसले की वजह से आम लोगों को हो रही परेशानी पर तंज कसते हुए इसकी निंदा की है. बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने इंटरनेट बंद कर परीक्षा आयोजित किए जाने की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को अपनी प्रशासनिक तैयारी को पुख्ता करनी चाहिए. कदाचार मुक्त परीक्षा हो, इसे सभी लोग चाहते हैं लेकिन इसको रोकने के लिए आम लोगों की परेशानी बढ़ जाए यह नहीं होना चाहिए. सरकार ने कदाचार रोकने के लिए तो कड़े प्रावधान कर ही रखा है.

सत्तापक्ष का विपक्ष पर पलटवार

इधर, विपक्ष के आलोचनाओं पर सत्तापक्ष ने बीजेपी पर पलटवार किया है. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने में यदि चार घंटे लोगों को थोड़ी कठिनाई हो और इससे युवाओं का भला हो तो क्या हर्जा है. झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि जिस तरह से पेपर लीक का मामला सामने आता रहता है और उसमें उत्तर प्रदेश और गुजरात के बड़े-बड़े सरगना का हाथ रहा है, ऐसे में सरकार ने इस परीक्षा को फुलप्रूफ बनाने के लिए यह कदम उठाया है. गौरतलब है कि विवादों के बीच यह परीक्षा 2015 से आयोजित की जा रही है.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में दो दिनों तक आयोजित किए जाने हैं. परीक्षा 21 सितंबर और 22 सितंबर को प्रथम पाली में 08:30 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न और द्वितीय पाली 11:30 बजे पूर्वाह्न से 01:30 बजे अपराह्न तक तथा तृतीय पाली 03:00 बजे अपराह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक होना है. रांची में इस परीक्षा के लिए 131 केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: पूरे झारखंड में दो दिन बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद शुरू हुई JSSC CGL परीक्षा, एग्जाम खत्म होने तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.