ETV Bharat / state

AJSU ने जारी किया अपना 'संकल्प पत्र', स्नातक पास छात्र-छात्राओं को 2100 रुपये प्रति माह की योजना

झारखंड विधानसभा चुनाव में 'अबकी बार गांव की सरकार' के नारे के साथ आजसू ने अपना मेनिफेस्टो 'संकल्प पत्र' जारी किया. इस मेनिफेस्टो में 73% आरक्षण, स्नातकोत्तर को 2100 रुपये हर महीने का वादा किया गया है.

मेनिफेस्टो 'संकल्प पत्र' जारी करते सुदेश महतो
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 5:39 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 7:24 PM IST

रांचीः प्रदेश में लंबे समय तक एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू पार्टी ने राह जुदा होने के बाद रविवार को अपना इलेक्शन मेनिफेस्टो जारी कर दिया. 'संकल्प पत्र' के नाम से जारी विधानसभा चुनाव का मेनिफेस्टो का मुख्य फोकस ग्रामीण स्वराज समेत युवाओं के लिए हर महीने दी जानेवाली प्रोत्साहन राशि है. इसके अलावा संकल्प पत्र में झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा और कृषि को उद्योग का दर्जा दिलाने संबंधी बातें कही गई हैं.

देखें पूरी खबर

आबादी के हिसाब से होना चाहिए आरक्षण

रविवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि राज्य में आबादी के हिसाब से आरक्षण होना चाहिए और अधिकतम 73% आरक्षण की पार्टी पक्षधर है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्नातक पास करने के साथ ही उन युवक-युवतियों को हर महीने 2100 रुपया प्रोत्साहन राशि देने की भी योजना है.

यह भी पढ़ें- पारा मिलिट्री फोर्स के हवाले होंगे गढ़वा जिले के 951 बूथ, जिला प्रशासन तैयारी पूरी

कृषि को मिले उद्योग का दर्जा

सुदेश महतो ने कहा कि कृषि को उद्योग का दर्जा मिले इसके लिए भी पार्टी प्रयासरत है. साथ ही उन्होंने जल प्रबंधन मजबूत करने के मकसद से नदियों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना की भी वकालत की. सुदेश ने कहा कि आजसू पार्टी का मानना है कि राज्य की सभी नदियों को अगर जोड़ दिया जाए तो ग्रामीण इलाकों की सिंचाई व्यवस्था काफी सुदृढ़ हो जाएगी और कृषि उद्योग का रूप ले सकेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी लंबे समय से विशेष राज्य का दर्जा के लिए संघर्ष करती आई है और यह अभी भी पार्टी के प्रमुख प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के लिए आंदोलन करने वाले लोगों को भी स्वतंत्रता सेनानी के जैसा दर्जा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आयोग से चिन्हित कर उन्हें ना केवल सम्मान राशि बल्कि राज्य में उनके लिए आवास योजना और अन्य योजनाएं शुरू की जाएंगी.

स्थानीयता नीति और नियोजन नीति में हो बदलाव

इस मौके पर आजसू सुप्रीमो ने कहा कि स्थानीयता नीति और नियोजन नीति में भी बदलाव हो इसके लिए पार्टी प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि स्थानीय और नियोजन नीति में ऐसा प्रावधान किया जाएगा कि तृतीय और चतुर्थ वर्ग की श्रेणियों में राज्य और जिला में होने वाली नियुक्तियों में केवल स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिले. इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष और गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी समेत पूर्व मंत्री उमाकांत रजक भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- सीएम ने जेएमएम पर साधा निशाना, कहा- आदिवासियों की जमीन हड़पकर खुद जमींदार बन बैठा सोरेन परिवार

आजसू के संकल्प पत्र की खास बिंदु

आजसू के संकल्प पत्र में ग्राम स्वराज की बात कही गई है. साथ ही सामाजिक न्याय पिछड़ा आरक्षण और अल्पसंख्यक कल्याण पर भी फोकस है. इसके तहत आबादी की संरचना और पिछड़ेपन को ध्यान में रखते हुए पिछड़ों को 27%, अनुसूचित जनजाति को 32% और अनुसूचित जाति को 14% आरक्षण दिलाने की बात कही गई है. वहीं संघर्षरत पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया और अनुबंध कर्मियों की सेवा को अगली कतार मिलाने के प्रति पार्टी ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. साथ ही राज्य में स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स की स्थापना भी पार्टी की घोषणा पत्र में शामिल है. सीएनटी एसपीटी अधिनियम का पालन सुनिश्चित करवाना कृषि और खनिज उद्योग को प्रोत्साहन भी पार्टी के इलेक्शन मेनिफेस्टो में मुख्य बिंदु है.

रांचीः प्रदेश में लंबे समय तक एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू पार्टी ने राह जुदा होने के बाद रविवार को अपना इलेक्शन मेनिफेस्टो जारी कर दिया. 'संकल्प पत्र' के नाम से जारी विधानसभा चुनाव का मेनिफेस्टो का मुख्य फोकस ग्रामीण स्वराज समेत युवाओं के लिए हर महीने दी जानेवाली प्रोत्साहन राशि है. इसके अलावा संकल्प पत्र में झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा और कृषि को उद्योग का दर्जा दिलाने संबंधी बातें कही गई हैं.

देखें पूरी खबर

आबादी के हिसाब से होना चाहिए आरक्षण

रविवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि राज्य में आबादी के हिसाब से आरक्षण होना चाहिए और अधिकतम 73% आरक्षण की पार्टी पक्षधर है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्नातक पास करने के साथ ही उन युवक-युवतियों को हर महीने 2100 रुपया प्रोत्साहन राशि देने की भी योजना है.

यह भी पढ़ें- पारा मिलिट्री फोर्स के हवाले होंगे गढ़वा जिले के 951 बूथ, जिला प्रशासन तैयारी पूरी

कृषि को मिले उद्योग का दर्जा

सुदेश महतो ने कहा कि कृषि को उद्योग का दर्जा मिले इसके लिए भी पार्टी प्रयासरत है. साथ ही उन्होंने जल प्रबंधन मजबूत करने के मकसद से नदियों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना की भी वकालत की. सुदेश ने कहा कि आजसू पार्टी का मानना है कि राज्य की सभी नदियों को अगर जोड़ दिया जाए तो ग्रामीण इलाकों की सिंचाई व्यवस्था काफी सुदृढ़ हो जाएगी और कृषि उद्योग का रूप ले सकेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी लंबे समय से विशेष राज्य का दर्जा के लिए संघर्ष करती आई है और यह अभी भी पार्टी के प्रमुख प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के लिए आंदोलन करने वाले लोगों को भी स्वतंत्रता सेनानी के जैसा दर्जा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आयोग से चिन्हित कर उन्हें ना केवल सम्मान राशि बल्कि राज्य में उनके लिए आवास योजना और अन्य योजनाएं शुरू की जाएंगी.

स्थानीयता नीति और नियोजन नीति में हो बदलाव

इस मौके पर आजसू सुप्रीमो ने कहा कि स्थानीयता नीति और नियोजन नीति में भी बदलाव हो इसके लिए पार्टी प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि स्थानीय और नियोजन नीति में ऐसा प्रावधान किया जाएगा कि तृतीय और चतुर्थ वर्ग की श्रेणियों में राज्य और जिला में होने वाली नियुक्तियों में केवल स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिले. इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष और गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी समेत पूर्व मंत्री उमाकांत रजक भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- सीएम ने जेएमएम पर साधा निशाना, कहा- आदिवासियों की जमीन हड़पकर खुद जमींदार बन बैठा सोरेन परिवार

आजसू के संकल्प पत्र की खास बिंदु

आजसू के संकल्प पत्र में ग्राम स्वराज की बात कही गई है. साथ ही सामाजिक न्याय पिछड़ा आरक्षण और अल्पसंख्यक कल्याण पर भी फोकस है. इसके तहत आबादी की संरचना और पिछड़ेपन को ध्यान में रखते हुए पिछड़ों को 27%, अनुसूचित जनजाति को 32% और अनुसूचित जाति को 14% आरक्षण दिलाने की बात कही गई है. वहीं संघर्षरत पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया और अनुबंध कर्मियों की सेवा को अगली कतार मिलाने के प्रति पार्टी ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. साथ ही राज्य में स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स की स्थापना भी पार्टी की घोषणा पत्र में शामिल है. सीएनटी एसपीटी अधिनियम का पालन सुनिश्चित करवाना कृषि और खनिज उद्योग को प्रोत्साहन भी पार्टी के इलेक्शन मेनिफेस्टो में मुख्य बिंदु है.

Intro:रांची। प्रदेश में लंबे समय तक एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू पार्टी ने राह जुदा होने के बाद रविवार को अपना इलेक्शन मेनिफेस्टो जारी कर दिया। 'संकल्प पत्र' के नाम से जारी विधानसभा चुनाव का मेनिफेस्टो का मुख्य फोकस ग्रामीण स्वराज समेत युवाओं के लिए हर महीने दी जानेवाली प्रोत्साहन राशि है। इसके अलावा संकल्प पत्र में झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा और कृषि को उद्योग का दर्जा दिलाने संबंधी बातें कही गई हैं।
रविवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि राज्य में आबादी के हिसाब से आरक्षण होना चाहिए और अधिकतम 73% आरक्षण की पार्टी पक्षधर है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्नातक पास करने के साथ ही उन युवक-युवतियों को हर महा 2100 रुपया प्रोत्साहन राशि देने की भी योजना है।


Body:उन्होंने कहा कि कृषि को उद्योग का दर्जा मिले इसके लिए भी पार्टी प्रयासरत है। साथ ही उन्होंने जल प्रबंधन मजबूत करने के मकसद से नदियों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना की भी वकालत की। महतो ने कहा कि आजसू पार्टी का मानना है कि राज्य की सभी नदियों को अगर जोड़ दिया जाए तो ग्रामीण इलाकों की सिंचाई व्यवस्था काफी सुदृढ़ हो जाएगी और कृषि उद्योग का रूप ले सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी लंबे समय से विशेष राज्य का दर्जा के लिए संघर्ष करती आई है और यह अभी भी पार्टी के प्रमुख प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के लिए आंदोलन करने वाले लोगों को भी स्वतंत्रता सेनानी के जैसा दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा चिन्हित कर उन्हें ना केवल सम्मान राशि बल्कि राज्य में उनके लिए आवास योजना तथा अन्य योजनाएं शुरू की जाएंगी।


Conclusion:इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्थानीयता नीतिऔर नियोजन नीति में भी बदलाव हो इसके लिए पार्टी प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि स्थानीय और नियोजन नीति में ऐसा प्रावधान किया जाएगा कि तृतीय और चतुर्थ वर्ग की श्रेणियों में राज्य और जिला में होने वाली नियुक्तियों में केवल स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिले। इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष और गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी समेत पूर्व मंत्री उमाकांत रजक भी मौजूद रहे।

आजसू के संकल्प पत्र की खास बिंदु
आजसू के संकल्प पत्र में ग्राम स्वराज की बात कही गई है। साथ ही सामाजिक न्याय पिछड़ा आरक्षण और अल्पसंख्यक कल्याण पर भी फोकस है। इसके तहत आबादी की संरचना और पिछड़ेपन को ध्यान में रखते हुए पिछड़ों को 27%, अनुसूचित जनजाति को 32% और अनुसूचित जाति को 14% आरक्षण दिलाने की बात कही गई है। वहीं संघर्षरत पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया और अनुबंध कर्मियों की सेवा को अगली कतार मिलाने के प्रति पार्टी ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। साथ ही राज्य में स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स की स्थापना भी पार्टी की घोषणा पत्र में शामिल है। सीएनटी एसपीटी अधिनियम का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करवाना कृषि और खनिज उद्योग को प्रोत्साहन भी पार्टी के इलेक्शन मेनिफेस्टो में मुख्य बिंदु है।
Last Updated : Nov 17, 2019, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.