ETV Bharat / state

रांचीः मोहर्रम पर अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई, डीसी ने अफसरों को शांति बनाए रखने के दिए निर्देश - जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार चौबे

रांची में जिला प्रशासन ने मोहर्रम की तैयारियां पूरी कर ली है. डीसी और एसएसपी ने अपने संयुक्त आदेश में मोहर्रम पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Action will be taken on spreading rumors on Moharram in ranchi
रांची के डीसी और एसएसपी ने अपने संयुक्त आदेश में मोहर्रम पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 8:18 PM IST

रांचीः मोहर्रम को लेकर रांची जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इस कड़ी में विधि-व्यवस्था के लिए उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से शुक्रवार को संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया. इसके तहत जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है. इसके साथ ही अफसरों को सांप्रदायिक तत्वों, संगठनों के अशांति या अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

घरों में मोहर्रम मनाने की अपील

डीसी ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही लोगों से घर पर ही मोहर्रम मनाने की अपील की है. इसके अलावा अनुमण्डल पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक को संवेदनशील इलाकों में गश्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-मोहर्रम पर पड़ा कोरोना का प्रकोप, इस वर्ष ना ताजिया और ना ही अखाड़ा

जिला नियंत्रण कक्ष बनाया

जिला नियंत्रण कक्ष संचालन के लिए वरीय प्रभारी दंडाधिकारी के रूप में जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार चौबे की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ अग्निश्मन, एंबुलेंस, यातायात, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, वाहन की व्यस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए हैं.

मस्जिदों के पास पुलिस की तैनाती

मोहर्रम पर विधि व्यवस्था संधारण और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कई थाना, ओपी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों और मस्जिदों के पास दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों की शिफ्टवाइज ड्यूटी लगाई गई है. चार थाना क्षेत्रों डोरंडा, लोअर बाजार, बरियातू और रातू थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में मोटरसाइकिल दस्ता भी तैनात किया गया है. ये रात के नौ बजे से सुबह के चार बजे तक तैनात रहेगा. विधि व्यवस्था संधारण के लिए रातू, कांके, डोरंडा, चान्हो थाना और अलबर्ट एक्का चैक में मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया है.

इनको भी मिली जिम्मेदारी

ग्रामीण क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और नगर क्षेत्र में सिटी एसपी रहेंगे. अनुमण्डल पदाधिकारी सदर और बुण्डू अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे.

रांचीः मोहर्रम को लेकर रांची जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इस कड़ी में विधि-व्यवस्था के लिए उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से शुक्रवार को संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया. इसके तहत जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है. इसके साथ ही अफसरों को सांप्रदायिक तत्वों, संगठनों के अशांति या अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

घरों में मोहर्रम मनाने की अपील

डीसी ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही लोगों से घर पर ही मोहर्रम मनाने की अपील की है. इसके अलावा अनुमण्डल पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक को संवेदनशील इलाकों में गश्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-मोहर्रम पर पड़ा कोरोना का प्रकोप, इस वर्ष ना ताजिया और ना ही अखाड़ा

जिला नियंत्रण कक्ष बनाया

जिला नियंत्रण कक्ष संचालन के लिए वरीय प्रभारी दंडाधिकारी के रूप में जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार चौबे की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ अग्निश्मन, एंबुलेंस, यातायात, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, वाहन की व्यस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए हैं.

मस्जिदों के पास पुलिस की तैनाती

मोहर्रम पर विधि व्यवस्था संधारण और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कई थाना, ओपी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों और मस्जिदों के पास दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों की शिफ्टवाइज ड्यूटी लगाई गई है. चार थाना क्षेत्रों डोरंडा, लोअर बाजार, बरियातू और रातू थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में मोटरसाइकिल दस्ता भी तैनात किया गया है. ये रात के नौ बजे से सुबह के चार बजे तक तैनात रहेगा. विधि व्यवस्था संधारण के लिए रातू, कांके, डोरंडा, चान्हो थाना और अलबर्ट एक्का चैक में मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया है.

इनको भी मिली जिम्मेदारी

ग्रामीण क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और नगर क्षेत्र में सिटी एसपी रहेंगे. अनुमण्डल पदाधिकारी सदर और बुण्डू अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.