ETV Bharat / state

रांची में ठगी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस तो छत से कूदा, टूटी पैर की हड्डी - रांची में जमीन विवाद

रांची में जमीन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी. आरोपी ने जैसे ही पुलिस को देखा तो छत से छलांग लगा दी. ऊंचाई से गिरने की वजह से उसका पैर टूट गया.

accused jumped from roof after policel came to arrest
रांची में पुलिस को देखते ही आरोपी छत से कूदा
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 10:57 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 3:56 PM IST

रांची: अरगोड़ा थाना पुलिस जब एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई तो वह छत से कूद गया. ऊंचाई से कूदने की वजह से आरोपी का पैर टूट गया. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.

यह भी पढ़ें: बेफिक्र सफर कीजिए 'सहेली' के साथ..महिलाओं के लिए सुरक्षित हुई रेल यात्रा, 'नन्हें फरिश्ते' योजना को लगे पंख

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, जमीन के मामले को लेकर पैसे ठगने वाले एक आरोपी देव मोहन मिश्रा के खिलाफ अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस की टीम शुक्रवार की दोपहर उसे गिरफ्तार करने के लिए गई थी. जब पुलिस महावीर नगर स्थित आरोपी के घर पहुंची तो वह छत से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा. छत से कूदने की वजह से उसका पैर टूट गया.

अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार के मुताबिक देव मोहन के खिलाफ अरगोड़ा थाना सहित अन्य थानों में जमीन दिलाने के नाम पर ठगी के कई मामले दर्ज हैं. एफआईआर दर्ज कराने वाले का आरोप है कि देव मोहन ने जमीन दिलाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी की है. न तो जमीन दिलाई और न ही पैसे वापस किए. पिछले साल 6 अक्टूबर को केस दर्ज किया गया था. इस मामले में कोर्ट की तरफ से आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया गया था.

रांची: अरगोड़ा थाना पुलिस जब एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई तो वह छत से कूद गया. ऊंचाई से कूदने की वजह से आरोपी का पैर टूट गया. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.

यह भी पढ़ें: बेफिक्र सफर कीजिए 'सहेली' के साथ..महिलाओं के लिए सुरक्षित हुई रेल यात्रा, 'नन्हें फरिश्ते' योजना को लगे पंख

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, जमीन के मामले को लेकर पैसे ठगने वाले एक आरोपी देव मोहन मिश्रा के खिलाफ अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस की टीम शुक्रवार की दोपहर उसे गिरफ्तार करने के लिए गई थी. जब पुलिस महावीर नगर स्थित आरोपी के घर पहुंची तो वह छत से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा. छत से कूदने की वजह से उसका पैर टूट गया.

अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार के मुताबिक देव मोहन के खिलाफ अरगोड़ा थाना सहित अन्य थानों में जमीन दिलाने के नाम पर ठगी के कई मामले दर्ज हैं. एफआईआर दर्ज कराने वाले का आरोप है कि देव मोहन ने जमीन दिलाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी की है. न तो जमीन दिलाई और न ही पैसे वापस किए. पिछले साल 6 अक्टूबर को केस दर्ज किया गया था. इस मामले में कोर्ट की तरफ से आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया गया था.

Last Updated : Apr 3, 2021, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.