रांची: राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी के लिए लगाए गए टायर किलिंग मशीन में एक गाड़ी के फंसने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. दरअसल एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से रेगुलर सिक्योरिटी मॉक ड्रिल चल रहा था. इस दौरान सिक्योरिटी के लिए लगाए गए कई यंत्रों की जांच की जा रही थी. इन्ही मशीनों में से एक है टायर किलिंग मशीन, जो भागने वाले वाहनों के टायर क्षतिग्रस्त कर देता है.
ये भी पढ़ें: Ranchi to Goa Flight: रांची से गोवा के लिए फ्लाइट शुरू, यात्रियों में उत्साह
जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट प्रबंधन के द्वारा पिछले वर्ष एयरपोर्ट परिसर में टायर किलिंग मशीन लगाई गई थी. इस मशीन के लगाने का उद्देश्य यह था कि अगर कोई भी व्यक्ति एयरपोर्ट पर गलत कार्य कर या सिक्योरिटी को चुनौती देकर भागने की कोशिश करता है तो उसके वाहन को टायर किलिंग रॉड से क्षतिग्रस्त किया जा सके, ताकि समय रहते ही अपराधी को पकड़ा जा सके.
इसी मद्देनजर टायर किलिंग मशीन की जांच एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ की जा रही थी, ताकि ये पता चल सके कि इसमें किसी तरह की रिपेयरिंग की आवश्यकता है या नहीं. मॉक ड्रिल की सूचना यात्रियों को पहले ही दे दी गई थी. इसके अलावा उन्हें ये भी हिदायत दी गयी थी कि जो भी यात्री एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं वह अपनी वाहनों को सिर्फ उसी रास्ते से ले जाए जिस रास्ते से एयरपोर्ट प्रबंधन और सीआईएसएफ के जवान अनुमति दे रहे हैं.
इसके बावजूद एक यात्री गाइडलाइन का पालन नहीं किया और सीआईएसएफ और एयरपोर्ट प्रबंधन की बात को अनसुना करते हुए टायर किलिंग मशीन के पास से की कोशिश की. इसी दौरान वह टायर किलिंग मशीन की जद में आ गया और उसका वाहन को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन के क्षतिग्रस्त होने से वाहन में बैठे यात्री पूरी तरह से भयभीत हो गए, हालांकि उन्हें छोड़ दिया गया. वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस को मिली उन्होंने क्रेन मंगाकर फंसे वाहन को वहां से निकाल लिया. एयरपोर्ट निदेशक के अग्रवाल ने बताया कि किसी भी तरह की कोई हताहत नहीं हुआ है, साथ ही उन्होंने यात्रियों से निर्देशों का पालन करने की अपील की.