रांची: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एक तरफ जहां बड़े-बड़े फैसले लिए गए हैं. इसके बचाव और फैलाव को रोकने के लिए एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं. सरकारी महकमे के साथ-साथ आम लोग भी निर्देशों का पालन कर रहे हैं. इसी के तहत इस विकट परिस्थिति में समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए कई संगठनों के अलावा युवा दस्ता भी आगे आ रहा है.
इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तमाम विद्यार्थियों की परेशानियों को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. एबीवीपी राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे हेल्पलाइन नंबर के जरिए विभिन्न राज्यों में फंसे विद्यार्थियों की मदद भी कर रही है. इसी के तहत रांची महानगर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी अपने राज्य के विद्यार्थियों और अन्य राज्यों में फंसे छात्र छात्राओं के लिए झारखंड में एक हेल्पलाइन नंबर जारी की है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से बातचीत, दिए कई सुझाव
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसके जरिए विद्यार्थियों को मदद करने का काम कर रही है. वहीं, झारखंड के विद्यार्थियों से भी और लोगों से अपील की गई है कि किसी भी परेशानी को देखते ही लोग इस नंबर पर हेल्प के लिए कॉल कर सकते हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी के कार्यकर्ता उन तक पहुंचेंगे या अन्य जरिए से उन तक मदद पहुंचाई जाएगी. झारखंड प्रांत के संगठन मंत्री ने इस नंबर को जारी किया है. मौके पर उन्होंने राज्यवासियों को सरकार के दिए जा रहे निर्देशों का पालन करने का आग्रह भी किया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जो नंबर झारखंड प्रांत के लिए जारी किया है, वो नंबर है- 9431343784, 7033525.