ETV Bharat / state

12 अक्टूबर से 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' पार्ट टू, गिरिडीह से होगी शुरुआत - Jharkhand News

राज्य सरकार द्वारा 12 अक्टूबर से शुरू किए जा रहे आपके आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Program) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत अधिकारी गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को उनका हक दिलाएंगे. इस साल कार्यक्रम की शुरुआत गिरिडीह से की जाएगी.

Hemant Sarkar completes three years
Hemant Sarkar completes three years
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 8:41 PM IST

रांची: हेमंत सरकार के तीन साल पूरे (Hemant Sarkar completes three years) होने पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Program) का आयोजन किया जा रहा है. इस साल यह कार्यक्रम 12 अक्टूबर से गिरिडीह से शुरू किया जा रहा है. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इसके तहत अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को उनके अधिकार दिलाएंगे.

इसे भी पढ़ें: हेमंत सरकार के तीन साल पूरा होने पर आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, विपक्ष ने साधा निशाना

सीएम ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर जताया शोक: प्रोजेक्ट भवन में सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास रहा है कि योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद को मिले, जो अब तक 20 वर्षों में नहीं हुआ था. राज्य में विकास की गति थमी हुई थी लेकिन, अब झारखंड चलने लगा है. कार्यक्रम के नाम से ही पता चलता है कि यह कितना भव्य है, कभी आप लोगों ने सोचा था कि अधिकारी गांव गांव जाएंगे. मुख्यमंत्री ने समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताते हुए कि देश ने समाजवादी नेता को खो दिया है. मुलायम सिंह यादव दबे कुचले के आवाज थे, इनका लंबा संघर्ष रहा है. हमने अखिलेश सिंह यादव से भी इस संबंध में बात की है.

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री


16 नवंबर 2021 को हुई थी कार्यक्रम की शुरुआत: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 16 नवंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक पूरे राज्य में 'आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान प्रत्येक जिला में प्रतिदिन कम से कम चार से पांच पंचायतों में शिविरों का आयोजन हुआ था. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस अभियान में कुल 6867 शिविर में 35.94 लाख आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 35.53 लाख आवेदन निष्पादित हुए और वर्तमान में कुल 42 हजार आवेदन निष्पादन की प्रक्रिया में हैं. एक बार फिर से राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर राज्य सरकार 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.

किनके लिए है ये योजना: कार्यक्रम का यह दूसरा चरण उन व्यक्तियों को समर्पित होगा, जो पहले के अभियान में योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए थे. ऐसे छूटे हुए लोगों को योजनाओं से जोड़ने के लिए एक बार फिर सरकार लोगों के द्वार आएगी. इस साल 12 अक्टूबर यह महाअभियान शुरू होगा. अभियान दो चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर एवं दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर तक आयोजित होगा. इसमें उन पंचायतों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी, जहां गत वर्ष किसी वजह से शिविर नहीं लग पाया था.

कार्यक्रम का उद्देश्य: अभियान का उद्देश्य लोगों को सरकार की योजनाएं जैसे सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, कंबल वितरण, छात्रवृत्ति योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करना है. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री दो चरणों में विभिन्न जिलों में आयोजित शिविर का निरीक्षण करेंगे.

रांची: हेमंत सरकार के तीन साल पूरे (Hemant Sarkar completes three years) होने पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Program) का आयोजन किया जा रहा है. इस साल यह कार्यक्रम 12 अक्टूबर से गिरिडीह से शुरू किया जा रहा है. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इसके तहत अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को उनके अधिकार दिलाएंगे.

इसे भी पढ़ें: हेमंत सरकार के तीन साल पूरा होने पर आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, विपक्ष ने साधा निशाना

सीएम ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर जताया शोक: प्रोजेक्ट भवन में सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास रहा है कि योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद को मिले, जो अब तक 20 वर्षों में नहीं हुआ था. राज्य में विकास की गति थमी हुई थी लेकिन, अब झारखंड चलने लगा है. कार्यक्रम के नाम से ही पता चलता है कि यह कितना भव्य है, कभी आप लोगों ने सोचा था कि अधिकारी गांव गांव जाएंगे. मुख्यमंत्री ने समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताते हुए कि देश ने समाजवादी नेता को खो दिया है. मुलायम सिंह यादव दबे कुचले के आवाज थे, इनका लंबा संघर्ष रहा है. हमने अखिलेश सिंह यादव से भी इस संबंध में बात की है.

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री


16 नवंबर 2021 को हुई थी कार्यक्रम की शुरुआत: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 16 नवंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक पूरे राज्य में 'आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान प्रत्येक जिला में प्रतिदिन कम से कम चार से पांच पंचायतों में शिविरों का आयोजन हुआ था. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस अभियान में कुल 6867 शिविर में 35.94 लाख आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 35.53 लाख आवेदन निष्पादित हुए और वर्तमान में कुल 42 हजार आवेदन निष्पादन की प्रक्रिया में हैं. एक बार फिर से राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर राज्य सरकार 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.

किनके लिए है ये योजना: कार्यक्रम का यह दूसरा चरण उन व्यक्तियों को समर्पित होगा, जो पहले के अभियान में योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए थे. ऐसे छूटे हुए लोगों को योजनाओं से जोड़ने के लिए एक बार फिर सरकार लोगों के द्वार आएगी. इस साल 12 अक्टूबर यह महाअभियान शुरू होगा. अभियान दो चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर एवं दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर तक आयोजित होगा. इसमें उन पंचायतों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी, जहां गत वर्ष किसी वजह से शिविर नहीं लग पाया था.

कार्यक्रम का उद्देश्य: अभियान का उद्देश्य लोगों को सरकार की योजनाएं जैसे सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, कंबल वितरण, छात्रवृत्ति योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करना है. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री दो चरणों में विभिन्न जिलों में आयोजित शिविर का निरीक्षण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.