रांची: राजधानी की कांके पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने लुटेरों के गिरोह के एक सदस्य को शिकंजे में लिया है. शिकंजे में आया शाहिद अंसारी ट्रकों से लूटपाट का आरोपी है. शाहिद ने अपने साथी के साथ मिलकर कांके रोड इलाकों में ट्रकों में लूटपाट की. लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने इस मामले पहले ही एक लुटेरे को शिकंजे में लिया था. जिसकी निशानदेही पर शाहिद को पुलिस ने रिंग रोड से हिरासत में लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया. पुलिस ने घात लगाकर शाहिद को उस वक्त शिकंजे में लिया. जब रिंग रोड में शाहिद अपने शिकार की तलाश में था. पुलिस ने उसी वक्त उसे रंगेहाथों गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी के बाद कांके इलाकों में ट्रकों में हो रही लूट की घटना का खुलासा कर दिया है. जिसमें शामिल अपराधियों को शिकंजे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें: रांची: 13 जुलाई से जनशताब्दी और दानापुर टाटा एक्सप्रेस ट्रेन बंद, टिकट बुकिंग के रिफंड किए गए पैसे
पुलिस की आंखों में झोंका धूल
राजधानी में कांके इलाके में ट्रकों में लूटपाट की घटना को देखते हुए पुलिस ने सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती की थी. इसी का फायदा उठाकर लूटपाट करने वाले गिरोह ने पुलिस के इस तरीके को थोड़ा बदल कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने पुलिस की नकली वर्दी पहनकर ट्रक चालकों को रोककर कागजात की मांग करते और कागजात ना होने या पेपर सही ना होने पर उन्हें थाना ले जाने की बात करते. इससे घबराकर ट्रक चालक उनको पैसा दे देते थे. लेकिन ट्रक ड्राइवर पैसा निकालता तो लुटेरे पैसा छीनकर मौके से फरार हो जाते. जब तक ट्र्क चालक को इस बात का आभास होता कि वो पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी नहीं है. तब तक ट्रक ड्राइवर के पैसे लूट चुका होता है. जब लूट की शिकायतें बढ़ने लगीं और पीड़ितों ने इलाके के थाना में शिकायतें दर्ज की तो पुलिस ने टीम बनाकर अपराधियों के मौके से रंगेहाथों शिकंजे में लिया.