ETV Bharat / state

रांची में होगी 8वीं अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप, 13 फरवरी को होगा आयोजन - 8th International Race Walking Championship in Ranchi

रांची के मोरहाबादी में आगामी 13-14 फरवरी को 8वीं नेशनल ओपन और चौथी अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इसमें भारतीय खिलाड़ी ओलम्पिक क्वालीफाई कर सकते हैं. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गईं हैं.

वाकिंग चैंपियनशिप
वाकिंग चैंपियनशिप
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:42 PM IST

रांचीः बुधवार को झारखंड ओलम्पिक एसोसिएशन के कार्यालय में 8वीं नेशनल ओपन और चौथी अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप के आयोजन से सम्बंधित बैठक आयोजित की गई. 13-14 फरवरी 2021 को रांची के मोरहाबादी में यह आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आयोजन समिति की बैठक डॉ. मधुकांत पाठक की अध्यक्षता में कई गई, जिसमें मुख्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया.

यह प्रतियोगिता ओलम्पिक क्वलिफायर इवेंट है. इसमें भारतीय खिलाड़ी ओलम्पिक क्वालीफाई कर सकते हैं. कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुसार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि मॉर्निंग वाक करने वालों को भी रेस वाक में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः सुभाष चंद्र बोस का झारखंड से था गहरा नाता, कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल हुए थे नेताजी, पढ़ें ये रिपोर्ट

रांचीवासियों के लिए एक सुनहरा मौका है कि उन्हें भी इस अंतरराष्ट्रीय मानक रुट पर भाग लेने का मौका मिलेगा. इसके लिए उन्हें अपना नामांकन कर 2 किलोमीटर इवेंट में भाग ले सकते हैं.

फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व के आधार पर इसमें 250 लोकल नामित प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र दिये जाने पर आयोजित समिति विचार कर रही है. सभी प्रतिभागियों को अपना कोविड-19 टेस्ट प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा.

रांचीः बुधवार को झारखंड ओलम्पिक एसोसिएशन के कार्यालय में 8वीं नेशनल ओपन और चौथी अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप के आयोजन से सम्बंधित बैठक आयोजित की गई. 13-14 फरवरी 2021 को रांची के मोरहाबादी में यह आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आयोजन समिति की बैठक डॉ. मधुकांत पाठक की अध्यक्षता में कई गई, जिसमें मुख्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया.

यह प्रतियोगिता ओलम्पिक क्वलिफायर इवेंट है. इसमें भारतीय खिलाड़ी ओलम्पिक क्वालीफाई कर सकते हैं. कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुसार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि मॉर्निंग वाक करने वालों को भी रेस वाक में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः सुभाष चंद्र बोस का झारखंड से था गहरा नाता, कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल हुए थे नेताजी, पढ़ें ये रिपोर्ट

रांचीवासियों के लिए एक सुनहरा मौका है कि उन्हें भी इस अंतरराष्ट्रीय मानक रुट पर भाग लेने का मौका मिलेगा. इसके लिए उन्हें अपना नामांकन कर 2 किलोमीटर इवेंट में भाग ले सकते हैं.

फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व के आधार पर इसमें 250 लोकल नामित प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र दिये जाने पर आयोजित समिति विचार कर रही है. सभी प्रतिभागियों को अपना कोविड-19 टेस्ट प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.