ETV Bharat / state

74वां वन महोत्सव: सीएम हेमंत सोरेन ने सभी से की पेड़ लगाने की अपील, कहा- एक पेड़ लगाना दस यज्ञ के बराबर - Jharkhand news

झारखंड में 74वां वन महोत्सव मनाया गया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने सभी लोगों से कम से कम एक पेड़ लगाने की अपील की है.

CM Hemant Soren appealed
CM Hemant Soren appealed
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 6:54 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 7:55 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी से एक-एक पेड़ लगाने की अपील की है. झारखंड विधानसभा परिसर में 74वें, वन महोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री ने आम का पेड़ लगाकर इसकी शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक पेड़ लगाना दस यज्ञ के पुण्य के बराबर है.

ये भी पढ़ें: Van Mahotsav 2023: क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग समस्या पर पूरी दुनिया चिंतित, पर्यावरण के साथ संतुलन बनाना जरूरी: सीएम

राज्य सरकार ने वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजना चला रखी है, जिससे झारखंड हरा भरा रहे. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुब्बारा छोड़कर लोगों को वन महोत्सव की बधाई दी.

स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि राज्य के पेड़ रहित भूखंड पर पेड़ पौधे लगाए जाएं जिससे उस क्षेत्र में हरियाली हो. उन्होंने कहा कि इससे पहले जो फलदार पेड़ लगाए गए हैं उसका फल अब मिलने लगा है. अपने इच्छा अनुरूप आप पेड़ लगा सकते हैं, जिससे भविष्य में होने वाले पर्यावरण संकट से बचा जा सके. उन्होंने कोरोनाकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस वक्त ऑक्सीजन के लिए अफरातफरी मची थी उस समय झारखंड देश के अन्य राज्यों को ऑक्सीजन मुहैया कराता था.

CM Hemant Soren appealed
ETV BHARAT GFX

विधानसभा परिसर में 74वें वन महोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री- विधानसभाध्यक्ष से लेकर सभी मंत्री और विधायकों के नाम पर वृक्षारोपण हुआ. इस दौरान अधिकांश लोगों ने आम का पेड़ लगाया. विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने पीपल का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण की शुरुआत की. इस मौके पर वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस साल 2 करोड़ 34 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार के निर्देशों के अनुरूप वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. हाल के वर्षों में लोगों में इसके प्रति जागरूकता बढ़ी है. इस मौके पर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री बादल, सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई विधायक मौजूद थे.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी से एक-एक पेड़ लगाने की अपील की है. झारखंड विधानसभा परिसर में 74वें, वन महोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री ने आम का पेड़ लगाकर इसकी शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक पेड़ लगाना दस यज्ञ के पुण्य के बराबर है.

ये भी पढ़ें: Van Mahotsav 2023: क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग समस्या पर पूरी दुनिया चिंतित, पर्यावरण के साथ संतुलन बनाना जरूरी: सीएम

राज्य सरकार ने वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजना चला रखी है, जिससे झारखंड हरा भरा रहे. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुब्बारा छोड़कर लोगों को वन महोत्सव की बधाई दी.

स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि राज्य के पेड़ रहित भूखंड पर पेड़ पौधे लगाए जाएं जिससे उस क्षेत्र में हरियाली हो. उन्होंने कहा कि इससे पहले जो फलदार पेड़ लगाए गए हैं उसका फल अब मिलने लगा है. अपने इच्छा अनुरूप आप पेड़ लगा सकते हैं, जिससे भविष्य में होने वाले पर्यावरण संकट से बचा जा सके. उन्होंने कोरोनाकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस वक्त ऑक्सीजन के लिए अफरातफरी मची थी उस समय झारखंड देश के अन्य राज्यों को ऑक्सीजन मुहैया कराता था.

CM Hemant Soren appealed
ETV BHARAT GFX

विधानसभा परिसर में 74वें वन महोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री- विधानसभाध्यक्ष से लेकर सभी मंत्री और विधायकों के नाम पर वृक्षारोपण हुआ. इस दौरान अधिकांश लोगों ने आम का पेड़ लगाया. विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने पीपल का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण की शुरुआत की. इस मौके पर वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस साल 2 करोड़ 34 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार के निर्देशों के अनुरूप वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. हाल के वर्षों में लोगों में इसके प्रति जागरूकता बढ़ी है. इस मौके पर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री बादल, सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई विधायक मौजूद थे.

Last Updated : Jul 31, 2023, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.