ETV Bharat / state

प्री लेवल वन एथलेटिक्स कोचेज कोर्स में झारखंड से 73 सफल, अधिकारियों ने दी बधाई

एएफआई की ओर से 26 फरवरी से 3 अप्रैल तक प्री लेवल वन एथलेटिक्स कोचेज कोर्स का आयोजन किया गया था. ऑनलाइन परीक्षा में देश भर से 1,708 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिनका एएफआई ने ग्रेडिंग के साथ परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है.

73 participants successful from jharkhand in pre level one athletics coaches course
झारखंड ओलंपिक संघ
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 12:14 PM IST

रांची: एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) की ओर से ग्रास रूट पर एथलेटिक्स के विकास के लिए 26 फरवरी से 3 अप्रैल तक अलग-अलग बैच में प्री लेवल वन एथलेटिक्स कोचेज कोर्स का आयोजन किया गया था. जिसमें खेल विशेषज्ञों की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ऑनलाइन परीक्षा का भी आयोजन किया गया था. जिसमें देश भर से 1,708 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें झारखंड से कुल 73 पूर्व खिलाड़ी, शारीरिक शिक्षक, कोच शामिल हुए. जिनका एएफआई ने ग्रेडिंग के साथ परीक्षा परिणाम जारी किया है.

ये भी पढ़ें- रांची के 22 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई NDA की परीक्षा, कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन

26 फरवरी से 03 अप्रैल तक ऑनलाइन कोर्स और ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें राज्य से ए ग्रेड 01, बी ग्रेड 20, सी ग्रेड 45, डी ग्रेड 06, इ ग्रेड 01 को प्राप्त हुआ. ऑनलाइन परीक्षा परिणाम जारी करते समय वर्ल्ड एथलेटिक्स के वाईस प्रेसीडेंट और डेवलपमेंट कमेटी आफ वर्ल्ड एथलेटिक्स के चेयर मेन जियोफ गार्डनर, एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमरी वाला, एएफआई प्लानिंग कमेटी चेयर मैन ललित भनोट, महासचिव रविंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष सह एजुकेशन कमिटी के चेयरमैन मधुकांत पाठक, कोर्स कोर्डिनेटर सह उपाध्यक्ष अंजू बॉबी जार्ज, मुख्य कोच पी राधा कृष्णन नायर कंपटिशन डायरेक्टर नितिन आर्य मौजूद रहे.

राज्य के सफल प्रतिभागी

जिलाप्रतिभागी
रांचीमनोज कुमार, रीमा रानी तिर्की, कृष्णा ठाकुर , आशीष खलखो, नेहा लकड़ा, मनीष कुमार ,अश्विनी कुमार, स्वर्ण राज, तूलिका चक्रवर्ती, दिव्या त्रिपाठी, प्रवीण कुमार, अमर राणा
लोहरदगामनोज गोप
हजारीबागसुजय श्रीवास्तव, संजीत प्रसाद, असुदुल्ला खान
गुमला सुषमा कुमारी
रामगढ़अंकित सिंह, स्नेहा सिंह, दीप नारायण प्रसाद, मीरा रानी
चतराकिरण कुमारी, नवीन कुमार, राकेश सिंह
बोकारो राजेश कोल, घनश्याम महतो, रवि रंजन कुमार, लोकेश कुमार, चौहान महतो, ललित राम, शिबू प्रजापति
धनबाद विवेक सिंह, बिपिन पांडेय
गिरिडीहलोबिन हेंब्रम, राकेश रौशन, मो. इरशाद
दुमकाज्ञान प्रकाश ठाकुर
साहिबगंजअशोक कुमार, रंजीत रंजन
गोड्डाबिट्टू जायसवाल
पूर्वी सिंभूमसौकिन बुंडू, अजय यादव, अनिस कुमार, कुमार प्रिंस, चेतन मांझी, मो. वसीम, कमलेश ठाकुर, सोना राम किस्कू, नितिन कुमार, मनोज पांडेय, श्याम शर्मा
पश्चिम सिंहभूमअजय नायक, दुलाल दास, विजय बनरा, कश्मीर कर्डियान, संजीव बानरा
सरायकेलाअंजनी कुमारी, गणेश चंद्र महतो, सौमित्रा पलित, चंदन कुमार, मुकेश महतो
पलामूमोनू कुमार, अभिलाष, चंचल, प्रिया कुमारी, प्रदीप मेहता, आशुतोष पांडेय, रेशमा पांडेय, अमित गुप्ता, सोनी कुमारी
गढ़वासुशील तिवारी, कौसलेश तिवारी, लक्ष्मण, राम
लातेहाररविंद्र उरांव


प्री लेवल वन एथलेटिक्स कोच को झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. मधुकांत पाठक, सचिव सी.डी सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष झा, सीओ शिव कुमार पांडे, संघ के एसोसिएट उपाध्यक्ष डॉ. प्रभात शंकर, संघ के कार्यपालक सचिव प्रभाकर वर्मा, रविंद्र मुर्मू, सरोज यादव समेत संघ के अधिकारियों ने बधाई दी है.

रांची: एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) की ओर से ग्रास रूट पर एथलेटिक्स के विकास के लिए 26 फरवरी से 3 अप्रैल तक अलग-अलग बैच में प्री लेवल वन एथलेटिक्स कोचेज कोर्स का आयोजन किया गया था. जिसमें खेल विशेषज्ञों की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ऑनलाइन परीक्षा का भी आयोजन किया गया था. जिसमें देश भर से 1,708 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें झारखंड से कुल 73 पूर्व खिलाड़ी, शारीरिक शिक्षक, कोच शामिल हुए. जिनका एएफआई ने ग्रेडिंग के साथ परीक्षा परिणाम जारी किया है.

ये भी पढ़ें- रांची के 22 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई NDA की परीक्षा, कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन

26 फरवरी से 03 अप्रैल तक ऑनलाइन कोर्स और ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें राज्य से ए ग्रेड 01, बी ग्रेड 20, सी ग्रेड 45, डी ग्रेड 06, इ ग्रेड 01 को प्राप्त हुआ. ऑनलाइन परीक्षा परिणाम जारी करते समय वर्ल्ड एथलेटिक्स के वाईस प्रेसीडेंट और डेवलपमेंट कमेटी आफ वर्ल्ड एथलेटिक्स के चेयर मेन जियोफ गार्डनर, एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमरी वाला, एएफआई प्लानिंग कमेटी चेयर मैन ललित भनोट, महासचिव रविंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष सह एजुकेशन कमिटी के चेयरमैन मधुकांत पाठक, कोर्स कोर्डिनेटर सह उपाध्यक्ष अंजू बॉबी जार्ज, मुख्य कोच पी राधा कृष्णन नायर कंपटिशन डायरेक्टर नितिन आर्य मौजूद रहे.

राज्य के सफल प्रतिभागी

जिलाप्रतिभागी
रांचीमनोज कुमार, रीमा रानी तिर्की, कृष्णा ठाकुर , आशीष खलखो, नेहा लकड़ा, मनीष कुमार ,अश्विनी कुमार, स्वर्ण राज, तूलिका चक्रवर्ती, दिव्या त्रिपाठी, प्रवीण कुमार, अमर राणा
लोहरदगामनोज गोप
हजारीबागसुजय श्रीवास्तव, संजीत प्रसाद, असुदुल्ला खान
गुमला सुषमा कुमारी
रामगढ़अंकित सिंह, स्नेहा सिंह, दीप नारायण प्रसाद, मीरा रानी
चतराकिरण कुमारी, नवीन कुमार, राकेश सिंह
बोकारो राजेश कोल, घनश्याम महतो, रवि रंजन कुमार, लोकेश कुमार, चौहान महतो, ललित राम, शिबू प्रजापति
धनबाद विवेक सिंह, बिपिन पांडेय
गिरिडीहलोबिन हेंब्रम, राकेश रौशन, मो. इरशाद
दुमकाज्ञान प्रकाश ठाकुर
साहिबगंजअशोक कुमार, रंजीत रंजन
गोड्डाबिट्टू जायसवाल
पूर्वी सिंभूमसौकिन बुंडू, अजय यादव, अनिस कुमार, कुमार प्रिंस, चेतन मांझी, मो. वसीम, कमलेश ठाकुर, सोना राम किस्कू, नितिन कुमार, मनोज पांडेय, श्याम शर्मा
पश्चिम सिंहभूमअजय नायक, दुलाल दास, विजय बनरा, कश्मीर कर्डियान, संजीव बानरा
सरायकेलाअंजनी कुमारी, गणेश चंद्र महतो, सौमित्रा पलित, चंदन कुमार, मुकेश महतो
पलामूमोनू कुमार, अभिलाष, चंचल, प्रिया कुमारी, प्रदीप मेहता, आशुतोष पांडेय, रेशमा पांडेय, अमित गुप्ता, सोनी कुमारी
गढ़वासुशील तिवारी, कौसलेश तिवारी, लक्ष्मण, राम
लातेहाररविंद्र उरांव


प्री लेवल वन एथलेटिक्स कोच को झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. मधुकांत पाठक, सचिव सी.डी सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष झा, सीओ शिव कुमार पांडे, संघ के एसोसिएट उपाध्यक्ष डॉ. प्रभात शंकर, संघ के कार्यपालक सचिव प्रभाकर वर्मा, रविंद्र मुर्मू, सरोज यादव समेत संघ के अधिकारियों ने बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.