रांचीः सोमवार को मुख्यमंत्री ने स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी है. इसमें राज्य के उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में कार्यरत स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन और अन्य मदों के भुगतान के लिए 700 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. वहीं राज्य के अराजकीय सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय के कार्यरत शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतना के लिए 1 अरब 91 करोड़ 41लाख 86 हजार सहायता अनुदान की स्वीकृति दी है. यह राशि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आवंटित की गई है.
यह भी पढ़ेंःCM हेमंत सोरेन ने किया ऑक्सीजनयुक्त कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन, ब्लैक फंगस के प्रति जताई चिंता
संस्कृत विद्यालयों और मदरसों के लिए भी राशि स्वीकृत
राज्य के अराजकीय सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के स्थापना व्यय के लिए 5 करोड़ 10 लाख 26 हजार रुपये सहायता अनुदान की मंजूरी दी है. इसके अलावा अराजकीय मदरसों के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के स्थापना व्यय के लिए सहायता अनुदान 58 करोड़ 85 लाख 20 हजार रुपए के प्रस्ताव की मंजूरी दी गई है. यह राशि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए है.
पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए भी राशि स्वीकृत
राज्य के सभी राजकीय पॉलीटेक्निक, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक और नए पॉलीटेक्निकों के लिए 60 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को भी मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है. इस राशि को संस्थानों के आधुनिकीकरण, सुदृढ़ीकरण, स्थापना और संविदा पर बहाल कर्मियों के वेतन पर खर्च किया जाएगा.