रांचीः राजधानी से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों के लिए रेल विभाग ने एक बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है. दरअसल, रायपुर मंडल के हथबंध स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने की वजह से बुधवार से 6 ट्रेनें रद्द रहेंगी. ये सभी ट्रेनें हटिया, रांची और मूरी स्टेशनों से होकर परिचालित होती हैं.
रद्द होने वाली ट्रेनों में सिकंदराबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07009, सिकंदराबाद-बरौनी स्पेशल 20 अक्टूबर तक रद्द रहेगी. बरौनी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07010 बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल 23 अक्टूबर तक रद्द रहेगी. 19 अक्टूबर तक सिकंदराबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा रद्द रहेगी. वहीं, दरभंगा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद 18 अक्टूबर, हैदराबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल 17 अक्टूबर और रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
दूसरी ओर बैजलपुर में नॉन इंटरलोकिंग कार्य के कारण 2 ट्रेनों का परिचालन आंशिक रुप से शुरू किया गया है, इसमें ट्रेन संख्या 18605 रांची - जयनगर एक्सप्रेस 17, 19 और 22 अक्टूबर को खजौली स्टेशन तक ही जाएगी. इसके साथ ही ट्रेन संख्या 18606 जयनगर-रांची एक्सप्रेस 18, 20 और 23 अक्टूबर को खजौली स्टेशन से खुलेगी.