रांची: राजधानी के 39 परीक्षा केंद्रों पर सीटेट की परीक्षाएं आयोजित हुईं. सीबीएसई की ओर से आयोजित इस परीक्षा में लगभग 40 हजार अभ्यर्थी रांची के परीक्षा केंद्रों पर शामिल हुए. सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई. इस परीक्षा का रिजल्ट फरवरी महीने में सीबीएसई की ओर से जारी की जा सकती है.
कोरोना गाइडलाइन का रखा गया पूरा ख्याल
रांची के 39 परीक्षा केंद्रों पर 40 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे. इस दौरान कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा गया था. पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:00 बजे तक संचालित हुई, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:30 बजे तक चली. परीक्षा में प्रवेश से पहले गेट पर ही परीक्षार्थियों के थर्मल स्कैनिंग की गई. पहली पाली की परीक्षा से पहले हाथों को सेनिटाइज कराने के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया. अभ्यर्थियों को मास्क, ग्लब्स पहनने के साथ सैनेटाइजर लेकर आने का निर्देश पहले ही दिया गया था. शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए परीक्षार्थियों को जागरूक भी किया गया था.
देश के 135 शहरों में परीक्षा की गई आयोजित
राजधानी के तमाम सीबीएसई स्कूलों में ही इन सेंटरों को बनाया गया था. परीक्षा रांची के अलावा हजारीबाग, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में भी आयोजित की गई. इस साल हजारीबाग और जमशेदपुर में नया सेंटर बनाया गया है. कोरोना के कारण सेंटर बढ़ाने की घोषणा के तहत इन दो शहरों में अतिरिक्त सेंटर बनाया गया था. इस बार देश के 135 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की गई. बताया जा रहा है कि फरवरी के अंत तक इसका परिणाम आ सकता है.