रांचीः राजधानी की पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अवैध हथियारों के साथ एक नाबालिग सहित चार को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह कामयाबी रांची के चुटिया ,पुंदाग और कांके इलाके से मिली है.
पुंदाग से हथियार के साथ दो गिरफ्तार
रांची पुलिस को पहली सफलता पुंदाग इलाके से मिली ,यहां वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ दो अपराधी पकड़े गए. हटिया एएसपी विनीत कुमार के अनुसार पुंदाग ओपी क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था.
इसी दौरान शक के आधार पर एक स्कॉर्पियो को चेकिंग के लिए रोका गया. पुलिस के रोकते ही कार में बैठे दो युवक भागने लगे, पुलिस ने उन्हें खदेड़कर धर दबोचा. कार की तलाशी के दौरान एक देशी पिस्टल बरामद किया गया. वहीं गिरफ्तार अपराधियों में विक्की और अमर कुमार शामिल हैं.
चुटिया से नाबालिग गिरफ्तार
वहीं रांची के चुटिया इलाके से शुक्रवार को पुलिस ने एक नाबालिग को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. नाबालिग हटिया के आजाद कॉलोनी का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार नाबालिग हथियार के साथ घूम रहा था.
यह भी पढ़ेंः रांचीः पिता ने डेढ़ साल की बेटी का घोंटा गला, गिरफ्तार
इसी बीच इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को धर दबोचा. पूछताछ में बताया कि वह धौंस जामने के लिए कट्टा लेकर घूम रहा था. पूछताछ के दौरान नाबालिग का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कांके से लूट का आरोपी गिरफ्तार
कांके इलाके से पुलिस ने लूटकांड के बाद फरार चल रहे एक आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी कांके में हुए एक लाइट कांड में फरार चल रहा था.