राची: मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 11 फरवरी से संचालित हो रही हैं. जो कि 28 फरवरी तक चलेगी. इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित हो रही है शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं संपन्न कराई गई.
ये भी देखें- अभिषेक को पिकनिक मनाने हुंडरु फॉल जाना पड़ा महंगा, गहरे में जाने से हुई मौत
87 परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन
17 फरवरी को रांची जिले में कुल 87 परीक्षा केंद्रों पर सामाजिक विज्ञान विषय के लिए मैट्रिक में 34,949 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे, 363 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए इतिहास विषय की परीक्षा आयोजित हुई. जिसमें कुल 46 परीक्षा केंद्रों पर 14,330 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित हुई. झारखंड एकेडमिक काउंसिल लगातार राज्य के तमाम जिलों के परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रख जा रही है. निर्देश जारी कर कहा गया है कि किसी भी तरह की कोताही बरते जाने पर विभागीय कार्रवाई संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक और व्यक्ति पर होगी.